लाइव टीवी

दिल्ली के खिलाफ पासा पलटने वाले टिम डेविड ने दिनेश कार्तिक को पछाड़ा

Updated May 22, 2022 | 09:00 IST

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में टिम डेविड ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Loading ...
टिम डेविड( साभार IPL)
मुख्य बातें
  • टिम डेविड ने अबतक सीजन में खेले 8 मैच में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन
  • शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने खेली 11 गेंद में 34 रन की पारी खेली
  • सीजन में सबसे ज्यादा के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी करके टिम बना रहे हैं रन

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल के अहम मुकाबले में सिंगापुर के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बल पर मैच का पास पलट दिया। टिम डेविड ने 11 गेंद में 34 रन की धमाकेदार पारी खेलकर मैच को दिल्ली के पाले में डाल दिया। डेविड ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 309.09 का रहा। 

तिलक के साथ की 20 गेंद में अर्धतकीय साझेदारी 
टिम डेविड ने तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 20 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। जिसमें डेविड ने 11 गेंद का सामना किया और 34 रन बनाए और टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया। डेविड 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पृथ्वी शॉ के हाथों कैच होकर पवेलियन वापस लौट गए थे। जब वो आउट हुए तब जीत के लिए मुंबई को 13 गेंद में 15 रन बनाने थे। 

200 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं रन
अपनी इस पारी के बल पर टिम डेविड आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से (150 रन से ज्यादा रन बनाने वालों में) रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में आरसीबी के लिए खेल रहे दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा।

मौजूदा सीजन में टिम डेविड को केवल 8 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 37.20 के औसत और 216.28 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन रहा है। वहीं दिनेश कार्तिक ने अबतक खेले 14 मैच में 191.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस सूची में तीसरे पायदान पर लियाम लिविंगस्टोन(177.98) और आंद्रे रसेल(174.48) हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।