- देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली 63 रन की पारी
- विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए की 99 रन की साझेदारी
- विराट कोहली ने की 20 वर्षीय पडिक्कल की जमकर तारीफ
अबुधाबी: नाबाद अर्धशतक जमाकर फार्म में लौटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि साथी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से उन्हें लय हासिल करने का पर्याप्त समय मिल गया। कोहली के 53 गेंद में नाबाद 72 रन की मदद से आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले तीन मैचों में उन्होंने 14, 1 और 3 रन बनाये थे।
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह मजेदार और रोमांचक मैच था। मैं जोस से कह रहा था कि मुझे इस खेल से प्यार और नफरत दोनों है। खराब फॉर्म में होने पर भी अगर टीम अच्छा खेल रही है तो आपको अपनी लय हासिल करने के लिये और समय मिल जाता है।' उन्होंने कहा, 'यह दो अहम अंक हैं। पिछले मैच के बाद उनकी हौसलाअफजाई जरूरी थी। दुबई में गर्मी है लिहाजा वहां से यहां आकर हवा के कारण बेहतर लगा। हमने शुरूआत अच्छी की है और इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।'
वाकई में प्रतिभाशाली है पडिक्कल
चार मैचों में तीसरा अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडिक्कल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'वह वाकई में काफी प्रतिभाशाली है । उसके शॉट्स क्लीन होते हैं और उसे खेल की बखूबी समझ है।
विराट के साथ बल्लेबाजी करना सपना सच होने जैसा
वहीं पडिक्कल ने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करना सपने जैसा था। उन्होंने कहा, 'वह मेरी हौसलाअफजाई करते रहे। मैं थक रहा था लेकिन वह बार बार हौसला दे रहे थे। वह भी जीत के लिये खेलते हैं और मुझे भी वही बता रहे थे।'
रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी में पिछड़ गई। उन्होंने कहा, 'हम बेहतर कर सकते थे। विकेट अच्छा था लेकिन हम साझेदारियां नहीं बना सके। जोफ्रा और हमारे लेग स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन शीर्ष तीन बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'