- एमएस धोनी ने एक शानदार खिलाड़ी को सीएसके में लेने से किया था इंकार
- एन श्रीनिवासन ने धोनी से जुड़ा यह पूरा किस्सा बताया
- श्रीनि ने कहा कि धोनी ने उनसे कहा- नहीं सर, वो टीम खराब कर देगा
चेन्नई: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने याद किया कि कैसे एमएस धोनी ने एक बार एक शानदार खिलाड़ी को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) में लेने से इंकार कर दिया था और यह सलाह देते हुए कि टीम की एकजुटता भंग हो जाएगी। इंडिया सीमेंट्स के प्रमुख और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन ने कहा कि धोनी ने उनसे कहा था कि वो खिलाड़ी टीम को बर्बाद कर देगा।
क्रिकइंफो के मुताबिक ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित वेबीनार में श्रीनिवासन ने कहा, 'हमने एमएस धोनी को एक शानदार खिलाड़ी की सलाह दी थी, जिस पर उनका जवाब था- नहीं सर, वो टीम बर्बाद कर देगा। टीम में एकजुटता जरूरी है और अमेरिका में देखिए कि फ्रेंचाइजी आधारित खेल बहुत लंबे समय से है। भारत में इसकी शुरूआत हुई है और हम इसमें नए हैं। मगर इंडिया सीमेंट्स में हमारे पास काफी अनुभवी लोग जूनियर स्तर पर टीमें चला रहे हैं।'
धोनी की सलाह महत्वपूर्ण क्यों
एमएस धोनी के साथ करीबी रिश्ता रखने वाले श्रीनिवासन ने यह भी बताया कि जब आंकड़ों में ज्यादातर चीजें हो, इसके बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान की सलाह और जजमेंट चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में योगदान कैसे देते हैं। श्रीनि ने कहा, 'हमारे पास अब काफी आंकड़ें हो चुके हैं। आपको उदाहरण दूं, वहां गेंदबाजी कोच हैं और एक टी20 मैच में उन्होंने हर बल्लेबाज के खिलाफ के वीडियो दिखाए व बताया कि उन्हें कैसे आउट किया जा सकता है। उनकी ताकत और कमजोरी से लेकर कई चीजें बताईं।'
उन्होंने आगे कहा, 'एमएस धोनी इन चीजों में शामिल नहीं होते। वह अपने एहसास पर विश्वास करता है। हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग वहां थे और सभी वहीं थे। हर कोई अपने विचार दे रहा था। तब धोनी उठे और वहां से चले गए। एहसास की बात बताऊं कि धोनी को सही लगता है कि वह किसी बल्लेबाज या खिलाड़ी को मैदान में परखते हैं, यह उनका जज करने का तरीका है। वहीं काफी ज्यादा आंकड़े उपलब्ध हैं, जो विश्लेषण करने के लिए जरूरी है। अब आंकड़ें और एहसास में फर्क करना काफी मुश्किल हो चुका है।'
धोनी सबसे सफल कप्तानों में से एक
एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने 3 आईपीएल खिताब जीते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 10 सीजन में सीएसके का नेतृत्व किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सीएसके ने 2016 और 2017 में हिस्सा नहीं लिया था। धोनी अब आईपीएल 2020 से वापसी को तैयार हैं। इस बार आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।