लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • eng vs pak 3rd odi stats baba azam breaks 5 records during his carrer best innings of 158

बाबर आजम ने 14वां शतक जड़कर तोड़ डाले 5 रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान

Updated Jul 14, 2021 | 07:30 IST |

Babar Azam stats: पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया। बाबर आजम ने कई दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा।

Loading ...
1/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने करियर का 14वां शतक जमाया और 5 बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। बाबर आजम ने 139 गेंदों में 14 चौके और चार छक्‍के की मदद से 158 रन बनाए। चलिए आपको बताते हैं कि बाबर आजम ने क्‍या रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

2/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

बाबर आजम वनडे में 150 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाने पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान बने। पहले यह रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2008 में भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन बनाए थे। 

3/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

बाबर आजम इंग्‍लैंड में वनडे पारी में 150 या ज्‍यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2009 में सेंचुरियन में 141 रन की पारी खेली।

5/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

बाबर आजम पुरुषों और महिलाओं के क्रिकेट में सबसे तेज 14 शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने मेग लेनिंग (82 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ा। हाशिम अमला (84 पारी), डेविड वॉर्नर (98 पारी) और विराट कोहली (103 पारी) काफी पीछे छूटे। बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्‍लेबाज हाशिम अमला के सबसे तेज 4,000 वनडे रन पूरे करने को 15 रन से तोड़ने से चूके। 

6/ 6
तस्वीर साभार: Twitter

बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 179 रन जोड़े, जो पाकिस्‍तान की इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट की सर्वश्रेष्‍ठ साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रमीज राजा और सलीम मलिक के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 1987 में दूसरे विकेट के लिए 167 रन जोड़े थे। फिर मोहम्‍मद युसूफ और यूनिस खान ने 2006 में तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की थी।

Chandrayaan 3

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल