टीम इंडिया को ऐतिहासिक फाइनल में मात देने के बाद आईसीसी की टेस्ट गदा के साथ टिम साउथी और साथी खिलाड़ी।
अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले बीजे वॉटलिंग को कप्तान केन विलियमसन और अन्य खिलाड़ियों ने यादगार विदाई दी। वॉटलिंग और केन विलियमसन आईसीसी गदा के साथ जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं।
खिताब जीतने के बाद ड्रिंक्स के साथ जश्न मनाते हुए डेवोन कॉनवे और साथी खिलाड़ी। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में इस ऐतिहासिक जीत का जोरदार जश्न मनाया।
अनुभवी रॉस टेलर के आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना आखिरकार साकार हुआ। उनके हाथ में आईसीसी की गदा है। साथ में हैं डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम। याद हो कि रॉस टेलर ने ही मैच में विजयी शॉट जमाया था।
केन विलियमसन और कोच ने आईसीसी गदा हाथ में लेकर खिताबी जीत का जश्न मनाया। न्यूजीलैंड खेमे में जीत की खुशी ने अलग ही जोश भर दिया।
दो योद्धा। भारतीय टीम को अहम मुकाबले में मात देने के बाद खुशी-खुशी ड्रेसिंग रूम की तरफ से लौटते हुए रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन।
हम हैं नए चैंपियन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी गदा अपने हाथ में उठाई। न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
न्यूजीलैंड को फाइनल में शानदार जीत दिलाने वाला टीम का पेस क्वार्टरेट। ये चारों तेज गेंदबाज काइल जेमिसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे। चारों तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल