लाइव टीवी

सावधान करने वाली खबर! अश्लील वीडियो देखने से मना करने पर 3 बच्चों ने की 6 साल की बच्ची की हत्या

Cautionary news! 3 children killed a 6 year old girl for refusing to watch obscene videos
Updated Oct 22, 2021 | 14:47 IST

असम के नागांव जिले में 3 बच्चों ने 6 साल की बच्ची की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने लड़कों के साथ मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखने से इनकार कर दिया था।

Loading ...
Cautionary news! 3 children killed a 6 year old girl for refusing to watch obscene videosCautionary news! 3 children killed a 6 year old girl for refusing to watch obscene videos
अश्लील वीडियो देखने से मना करने पर 3 बच्चों ने 6 साल की बच्ची हत्या की (तस्वीर-istock)

नागांव (असम) : असम के नागांव जिले में 6 वर्षीय अपनी दोस्त की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में तीन बच्चों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक बच्चे की आयु 8 वर्ष और दो अन्य बच्चों की आयु 11 वर्ष है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बच्ची ने लड़कों के साथ मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के पिता को कथित तौर पर साक्ष्य छिपाने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

नागांव पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई थी और कालियाबोर उपमंडल के निजोरी में स्थित पत्थर तोड़ने की एक मिल के शौचालय से बच्ची का शव बरामद किया गया। मिश्रा ने बताया कि तीनों लड़कों ने बच्ची के परिजनों को बताया कि वह शौचालय में अचेत पड़ी है। परिवार वाले बच्ची को लेकर अस्पताल गए, जहां उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान पाए गए हैं और पुलिस ने बच्ची की कथित तौर पर हत्या में शामिल होने के मामले में 11-11 साल के दो लड़कों और 8 वर्ष के एक लड़के को बुधवार को हिरासत में ले लिया।

घटनास्थल का मुआयना कर चुके एसपी ने कहा कि तीनों लड़के बच्ची को पहले से जानते थे और उन्होंने उससे फोन पर अश्लील वीडियो देखने को कहा। बच्ची द्वारा वीडियो देखने से मना करने पर लड़कों ने उसे पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।

मिश्रा ने कहा कि एक आरोपी के पिता को कथित तौर पर साक्ष्य छिपाने और पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने के कारण गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।