लाइव टीवी

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कमिश्नर बोले- एक भी आरोपी नहीं बचेगा

Updated Apr 18, 2022 | 14:27 IST

Delhi Police on Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि करीब सवा 6 बजे जुलूस का पिछला हिस्से में लोग शामिल थे।

Loading ...
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कमिश्नर बोले- एक भी आरोपी नहीं बचेगा
मुख्य बातें
  • दिल्ली पुलिस प्रमुख राकेश अस्थाना ने कहा कि इस मामले में अब तक 23 लोगों को पकड़ा गया है
  • जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले पुलिस कमिश्नर- जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
  • जहांगीरपुरी घटना के हर पहलू की जांच के लिए हमने 14 दलों का गठन किया है- राकेश अस्थाना

Delhi Police on Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मस्जिद में झंडा लगाने की बात बेबुनियाद है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया, 'शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। कुछ आगे चलने के बाद विवाद शुरू हुआ तो पथराव हो गया। छोटी सी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी और पुलिस ने उस समय बीच में रहकर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। जिस वजह से पब्लिक को इंजरी नहीं हुई है। इस सिसलिले में अभी तक 23 लोग अऱेस्ट हुए हैं जिनमें से 8 आदतन पहले भी अपराधी रहे हैं। सीसीटीवी और डिजिटल एनालिसिस चल रही है औरों की भी पहचान की जाएगी। ये केस क्राइम क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।

पत्थरबाजी की ताजा घटना, 1 हिरासत में

जहांगीरपुर इलाके में आज भी पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। पत्थरबाजी की इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि पत्थरबाजी की ताजा घटना में वह कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पत्थरबाजी की ताजा घटना को मीडिया में बढ़ाचढ़कर पेश किया गया है। यह पत्थरबाजी की एक छोटी घटना था। मामले में कार्रवाई की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। 

शोभायात्रा में बंदूक लहराने वालों पर होगा एक्शन?

पुलिस कमिश्नर ने रामनवमी पर अन्य दंगों के समान पैटर्न पर कहा कि सभी प्रासंगिक कारकों को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मारपीट किसने की, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। बंदूक रखने वाले हिंदू गुटों पर अब तक एक्शन ना होने पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दूक रखने वाले किसी भी संदिग्ध की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मुख्य आरोपी के एक राजनीतिक दल से जुड़े होने पर के सवाल पर राकेश अस्थाना ने कहा, 'कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसी भी पार्टी से जुड़ा है या नहीं।'

14 टीमें कर रही है जांच

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आगे बताया, 'जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्राइम ब्रांच ने 14 टीमें बनाई हैं। कल से ये सभी टीमें एक्टिव हो गई है।  पुलिस ने तीन फायरआर्म्स और 5 तलवारें जब्त की हैं। अस्थाना ने कहा कि क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं। कुछ लोग गलत जानकारी दे रहे हैं जिसकी वजह से वातावरण सुधरता नहीं है तो उनके खिलाफ भी उचित कार्यवाही होगी। जनता अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर कोई फैक्ट्स आते हैं तो कंट्रोल रूम को दें औऱ सही जानकारी उपलब्ध कराएं।' 

दिल्ली जहाँगीर पुरी हिंसा: आरोपी अंसार 'पुष्पा' स्टाइल में अकड़ दिखाता आया नजर, नेटिजंस का फूटा गुस्सा-VIDEO 

जहांगीरपुरी में सख्त पहरा

आपको बता दें कि जहांगीरपुरी में पूरे इलाके में पुलिस का सख्त पहरा बैठा दिया गया है। माहौल तनावपूर्ण लेकिन शांत है। हिंसा प्रभावित इलाके में आने-जाने के तमाम रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। आज हीदिल्ली पुलिस प्रमुख राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान घायल हुए उप-निरीक्षक मेदा लाल से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि विभाग उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा। अधिकारियों ने एक बयान में कहा, पुलिस आयुक्त ने मेदा लाल का हालचाल पूछा और कहा कि पूरे बल को उनके साहस एवं कर्तव्य की भावना पर गर्व है, जिससे अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में मदद मिली।बयान में कहा गया, ‘उन्होंने उप-निरीक्षक को आश्वासन दिया कि विभाग इस मुश्किल घड़ी में उनकी हर संभव सहायता करेगा।’

Jahangirpuri हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, करीब एक दर्जन बाहरियों ने भी हिंसा फैलाई