लाइव टीवी

Mumbai: 'अंतरंग' वीडियो को लेकर डॉक्‍टर की ब्‍लैकमेलिंग, क्लिनिक पर काम करने वाली महिला ने ही रची साजिश

Updated Dec 08, 2021 | 09:23 IST

मुंबई में पुलिस ने एक डॉक्‍टर को ब्‍लैकमेल करने के मामले में महिला और उसके दोस्‍त को गिरफ्तार किया है। महिला डॉक्‍टर के क्लिनिक पर कंपाउंडर की हैसियत से काम करती थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
डॉक्‍टर को ब्‍लैकमेल कर रही थी महिला था, स्‍पाई कैमरे के जरिये रची थी साजिश

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक डॉक्‍टर को ब्‍लैकमेल करने के आरोप में एक महिला और उसके दोस्‍त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला, डॉक्‍टर के क्लिनिक पर काम करती थी, जिसे डॉक्‍टर के प्रेम संबंधों के बारे में पता था। उसने वहां एक कैमरा छिपाया था, जिसे लेकर बाद में अपने एक दोस्‍त के साथ मिलीभगत कर दोनों ने डॉक्‍टर को ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए डॉक्‍टर से पांच लाख रुपये वसूल लिए। 

पुलिस के मुताबिक, डॉक्‍टर शादी-शुदा है, लेकिन ओमान में रह रहे एक शख्‍स के साथ उसके संबंध थे। वह अक्सर उससे मिलने क्लिनिक पर आता था। डॉक्‍टर के क्लिनिक पर काम करने वाली महिला को इस बारे में मालूम था और उसने इसी के मद्देनजर एक स्‍पाई कैमरा खरीदा और उसे महिला डॉक्‍टर के क्लिनिक के कक्ष में ऐसी जगह लगा दिया, जहां किसी की नजर न पड़े। बाद में जब महिला डॉक्‍टर का मित्र 26 नवंबर को उससे मिलने आया तो दोनों के अंतरंग संबंध इसमें रिकॉर्ड हो गए।

डॉक्‍टर को दी धमकी

डॉक्‍टर के क्लिनिक पर काम करने वाली महिला कंपाउंडर ने बाद में कैमरा वहां से हटा लिया और इसे अपने एक दोस्‍त को सौंप दिया। उसने फुटेज निकाला और एक अलग सिमकार्ड खरीदकर इसके जरिये महिला डॉक्‍टर को 29 नवंबर को वह फुटेज भेजकर उसे ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया। दोनों ने तकरीबन चार दिनों तक इस फुटेज के जरिये महिला डॉक्‍टर को ब्‍लैकमेल किया और लगभग पांच लाख रुपये का भुगतान करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने की धमकी दी।

धमकियों से आजिज डॉक्‍टर ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद 3 दिसंबर को IPC और IT अधिनियम की धाराओं के तहत जबरन वसूली और आपराधिक धमकी का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जाल बिछाकर जबरन वसूली करने वाले को पकड़ने की योजना बनाई और वे उसे घाटकोपर में उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। आरोप‍ियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से स्‍पाई कैमरा और मेमोरी कार्ड भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।