Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के अस्तबल तराई इलाके में एक 24 साल की लड़की ने इंस्टाग्राम रील बनाने से रोकने पर कथित तौर पर अपने दो छोटे भाइयों पर हमला किया और उनमें से एक का गला घोंटकर मारने की भी कोशिश की। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों भाइयों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को लड़की को गिरफ्तार कर लिया, जहां सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है।
रील बनाने से रोकने पर बहन ने भाई को की मारने की कोशिश
Bhopal: मां के सामने बेटे को उतार दिया मौत के घाट, बुझा चिराग, यह थी वजह
आरोपी लड़की पहुंची जेल
रविवार को जब पुलिस उसे हिरासत में लेकर मौदरवाजा थाने ले आई तो उसने हाई वोल्टेज ड्रामा रचा और चार महिला आरक्षकों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इसके अलावा लड़की ने थाना प्रभारी से भी बदसलूकी की। इससे पहले आकाश राजपूत अपने बड़े भाई जयकिशन राजपूत के साथ मऊ दरवाजा थाने पहुंचे और अपनी बड़ी बहन आरती पर रविवार को गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
यूपी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, युवक ने बाप और दो बहनों को धारदार हथियार से काटकर की नृशंस हत्या
आकाश ने अपनी एफआईआर में कहा कि उसकी बहन आरती को रील बनाने और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की लत थी। हालांकि इन दिनों उसकी बहन मूर्खतापूर्ण वीडियो पोस्ट कर रही थी, जिसके कारण उसके दोस्त उसे ताना मार रहे थे और उसका और उसकी बहन का मजाक उड़ा रहे थे।
रविवार को जब आकाश ने रील बनाने को लेकर अपनी बहन के साथ विरोध किया तो उसने न केवल उस पर बेरहमी से हमला किया, बल्कि उसे मौत के घाट उतारने की भी कोशिश की। जब उसका भाई जयकिशन उसे बचाने के लिए कूदा, तो उसने भी उसके साथ मारपीट की। आकाश ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन इन दिनों अजीब व्यवहार कर रही है और उसने अपने पिता बादाम सिंह को भी नहीं बख्शा।