लाइव टीवी

Jaunpur Violence: जौनपुर सांप्रदायिक हिंसा पर योगी आदित्यनाथ सख्त, दो आरोपियों पर लगेगा रासुका  

Updated Jun 11, 2020 | 13:37 IST

Jaunpur communal Violence : जौनपुर में बुधवार को हुए हिंसा मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए दो आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश दिया है। यहां दो समुदायों में हिंसा हुई है।

Loading ...
जौनपुर में दो समुदायों के बीच हुई है सांप्रदायिक हिंसा।
मुख्य बातें
  • दो समुदायों के बीच कहासुनी मारपीट और फिर हिंसा में बदली
  • एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के घरों को आग के हवाले किया
  • हिंसा में करीब दर्जन भर लोग घायल, इलाके में पुलिस बल तैनात

लखनऊ : जिले के सरायख्वाजा इलाके में दो संप्रदायों के बीच हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों के घर फूंकने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है। यहां बच्चों को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया। हिंसा के दौरान एक पक्ष ने दूसरे समुदाय के आधा दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया। दोनों समुदायों के बीच हुई झड़प में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए। हिंसा की घटना सामने आने और तनाव फैलने के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। 

दो समुदायों के बीच हुई मारपीट
जानकारी के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में एक समुदाय के कुछ लड़के गए थे जहां दूसरे समुदाय के लड़कों के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ गई। आरोप है कि इसके बाद एक समुदाय के लोग जुटकर दूसरे पक्ष के लड़कों के साथ मारपीट की। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोग घायल हुए। 

आईजी रेंज वाराणसी ने घटनास्थल का दौरा किया
घटना की जानकारी मिलने और इलाके में तनाव फैलने की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन पहुंचा। इसके बाद वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांप्रदायिक हिंसा की घटना सामने आने के बाद आईजी रेंज वाराणसी ने मौके का मुआयना किया। आईजी ने इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि इलाके में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। जिलाधिकारी ने कहा कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।