दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार रात एक व्यक्ति अपने स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा मगर जिन रास्तों से गुजरा वहां लगे सीसीटीवी में उसका मूवमेंट रिकॉर्ड हो गया, लाश का पता बाद में लगा जब उसने प्लॉट में लाश फेंक दी थी।रोहिणी के एक पार्क में मिले अज्ञात शव की जांच करते समय, पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति के दुपहिया वाहन पर एक सफेद कपड़े में लिपटा हुआ एक संदिग्ध फुटेज मिला।
इस शख्स को क्षेत्र में कई सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) में देखा गया था। शव के गले पर गला घोंटने के निशान थे, जिसे पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर की है। वह आदमी दावा करता है कि उसका अपने दोस्त के साथ पैसे का विवाद था इसलिए उसने उसे मार डाला।
लाश के गले में रस्सी का फंदा था और उसकी उम्र करीब 30 साल के आसपास बताई जा रही है, डेड बॉडी को एक बोरे में डालकर फेंका गया था।
पुलिस को जांच में इस एरिए में लगे सीसीटीवी कैमरों की 3-4 फुटेज मिली है। इसमें रात 12 बजे करीब एक स्कूटी पर टोपी और मास्क लगाए शख्स आगे बोरे में कुछ चीज रखकर निकलता दिखाई दे रहा है।