लाइव टीवी

Delhi: प्रदूषण से जंग की दिशा में दिल्ली सरकार का अहम ऐलान, ई-साइकिल पर सब्सिडी देने का किया ऐलान

Updated Apr 08, 2022 | 06:57 IST

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से केजरीवाल सरकार ने ई-साइकिल पर भी सब्सिडी देने की महत्वपूर्ण घोषणा की। इस कदम को सीएम केजरीवाल ने अहम कदम बताया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
प्रदूषण से जंग की दिशा में दिल्ली सरकार का अहम ऐलान
मुख्य बातें
  • दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से जंग जारी रखते हुए ई-साइकिल पर सब्सिडी देने का किया ऐलान
  • दिल्ली ई-साइकिल पर सब्सिडी देने वाला देश का पहला राज्य: परिवहन मंत्री
  • शुरुआत में 10 हजार ई-साइकिल की बिक्री पर प्रति ई-साइकिल 5500 रुपये की मिलेगी सब्सिडी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार राजधानी को प्रदूषण मुक्त या इसे कम करने के लिए कई अहम कदम उठा रही है। अब इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। राजधानी को 'ईवी कैपिटल' बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई-साइकिल पर भी सब्सिडी देने का ऐलान किया है।प्रदूषण के खिलाफ जंग में इसे सरकार का अहम कदम माना जाता रहा है। सरकार ने कहा इसे लेकर बयान जारी करते हुए कहा कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बेहद सफल ई-वाहन सब्सिडी नीति का दायरा ई-साइकिल तक बढ़ाया जा रहा है।

केजरीवाल ने दी बधाई

इस कदम के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली वालों को बधाई। आज हम प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। दिल्ली सरकार की बेहद सफल ई-वाहन सब्सिडी नीति का दायरा ई-साइकिल तक बढ़ाया जा रहा है। ई-साइकिल से दिल्लीवासियों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम करने में मदद मिलेगी।'

देगी इतनी सब्सिडी

वहीं, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'दिल्ली ई-साइकिल पर सब्सिडी देने वाला देश का पहला राज्य बना गया है। अभी तक देश के किसी राज्य ने ई-साइकिल को अपनी पॉलिसी में शामिल नहीं किया है। दिल्ली सरकार शुरुआत में 10 हजार ई-साइकिल की बिक्री पर प्रति ई-साइकिल 5500 रुपये की सब्सिडी देगी और इनमें से पहले खरीदी गई एक हजार ई-साइकिल पर दो-दो हजार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी। वहीं, कार्गो के लिए पहले खरीदी गई 5 हजार ई-साइकिल पर 15-15 हजार रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी। ई-कार्ट खरीदने पर अभी व्यक्तिगत के नाम पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब कंपनी को भी 30 हजार रुपये सब्सिडी दी जाएगी।'

Bawana landfill Site: दिल्ली के बवाना में पहली सुरक्षित लैंडफिल साइट तैयार, इसी महीने से संयंत्र में काम होगा चालू

सरकार का बयान

दिल्ली सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहे 45900 इलेक्ट्रिक वाहनों में 16 हजार से अधिक दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन हैं और दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन 10 फीसद से बढ़कर 12.6 फीसद हो गया है। डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा, "कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए ई-साइकिल सेगमेंट को ईवी पॉलिसी से जोड़ा है। पहले दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया तक शामिल थी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसें और ऑटो शामिल थे। ग्लोबल ट्रेड को देखें तो दिल्ली में सबसे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आ रहे हैं हैं। ई-साइकिल का सेंगमेंट आज तक देश के किसी भी राज्य ने अपनी पॉलिसी में शामिल नहीं किया है।'

Delhi Air Pollution : दिल्‍ली की हवा हुई प्रदूषित, गुजरात और राजस्थान की धूल बढ़ा रही मुसीबत

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।