नई दिल्ली: आज पूरे देश में बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया हैं । हर सेंटर पर डेडिकेटेड साइट सिर्फ़ बच्चों के टीकाकरण की बनाई गई हैं । दिल्ली में कुल 159 सेंटर हैं ,आरएमएल में एक डेडिकेटेड साइट सिर्फ़ बच्चों के लिए रखी हैं जिससे कोई वैक्सीन को मिक्सिंग ना हो सके बच्चों ने यहाँ पहुँचकर अपना रजिस्ट्रेशन दिखाया और टोकन लिया और फिर वैक्सीन लगवाई ।
कई अभिभावको ने भी बताया कि हम पीएम को धन्यवाद देते हैं और ये सही समय पर फ़ैसला लिया गया हैं बहुत ज़रूरी था कि बच्चों को वैक्सीन लगती, हम बहुत खुश है और हमारा थोड़ा तनाव कम होगा ।
वैक्सीन सेंटर पर पहुँचते ही यहाँ पहले बच्चों का कोविन रजिस्ट्रेशन चेक किया जा रहा हैं और उसके बाद उन्हें टोकन दिया जा रहा हैं । बाहर उन्हें दूरी पर वेट करके बैठाया गया हैं।
अंदर एक एक करके बच्चों को टोकन नम्बर के अनुसार बच्चों को भेजा जा रहा हैं । इसके बाद वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे बच्चों को ऑब्ज़रवेशन रूम में बैठाया जा रहा हैं जहां पर पूरा कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया हैं।