- सरकार लगातार डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ा रही है
- 14 बस डिपो में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने शुरू
- सितंबर तक राजधानी में बनेंगे 100 नए चार्जिंग स्टेशन
Delhi E Vehicle Charging Station: दिल्ली सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। यही वजह है जो सरकार अपने सभी सार्वजनिक वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल रही है। सरकार लगातार अपने डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ा रही है और उनके जुड़ी मूलभूत सुविधाओं का विकास कर रही है। अब सरकार ने दिल्ली के 14 बस डिपो में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने शुरू कर दिए है। डीटीआईडीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) नए चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कार्य कर रहा है।
द्वारका सेक्टर-22, दिलशाद गार्डन, राजघाट, रानी खेड़ा, छतरपुर, बवाना सेक्टर-1, सीमापुरी,कैर, दिचाऊ कलां, कंझावला और रेवला खानपुर सहित अन्य दूसरे बस डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम जारी है। दिल्ली सरकार ने इस साल सितंबर तक राजधानी में 100 नए चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाई है।
जीपीएस के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी
इस चार्जिंग स्टेशनों पर जीपीएस के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। दिल्ली सरकार ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि, इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को दो रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्जिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली में अन्य राज्यों के मुकाबले यह चार्जिंग शुल्क काफी कम है। दूसरे राज्यों में चार्जिंग शुल्क प्रति यूनिट 10 से 12 रुपये या इससे भी ज्यादा है। आपको बता दें कि, केजरीवाल सरकार स्विच दिल्ली अभियान के तहत लोगों को ई-वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
अभी तक पूरी दिल्ली में कुल 573 चार्जिंग स्टेशन
इस अभियान के जरिए राज्य सरकार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जाने वाले वाहनों मालिकों को वित्तीय प्रोत्साहन की सुविधा भी मुहैया करवा रही है। अभी तक पूरी दिल्ली में कुल 573 चार्जिंग स्टेशन, वहीं 812 चार्जिंग पॉइंट और 318 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगे हैं। अब सरकार ने 500 चार्जिंग पॉइंट वाले 100 नए चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करने का फैसला किया है, जोकि सितंबर में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बनने के बाद ई-वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।