लाइव टीवी

Omicron का सामना करने को तैयार दिल्ली, केजरीवाल ने कहा- हर दिन 1 लाख केस के लिए तैयार, 3 लाख टेस्ट की क्षमता बनाई

Updated Dec 23, 2021 | 16:58 IST

Delhi omicron updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमीक्रोन से लड़ने के लिए हर दिन ️3 लाख टेस्ट करने की क्षमता बनाई गई है। हर दिन 1 लाख मामलों से निपटने के लिए तैयार हैं।

Loading ...
अरविंद केजरीवाल
मुख्य बातें
  • ओमीक्रोन की उच्च संक्रामकता को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की गई हैं: केजरीवाल
  • जांच क्षमता बढ़ायी गई है; रोजाना तीन लाख तक नमूनों की जांच की जा सकती है: दिल्ली CM
  • प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने की तैयारी की गई है: मुख्यमंत्री

Delhi Corona Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ओमीक्रोन के 64 मामलों और कोविड 19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने रोजाना 3 लाख टेस्ट करने की क्षमता बनाई है। अगर ऐसी स्थिति आती है तो हमारी तैयारियों से हम रोजाना 1 लाख मामलों को संभाल सकते हैं। हम अपने होम आइसोलेशन प्रबंधन प्रोटोकॉल को मजबूत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम हल्के लक्षणों वाले व्यक्तियों से घर पर रहने की अपील करते हैं, अस्पताल में जल्दबाजी न करें। हमारे होम आइसोलेशन मॉड्यूल के तहत हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता मरीजों को उनके आवास पर देखेंगे, टेली-काउंसलिंग करेंगे और उन्हें ऑक्सीमीटर आदि वाली एक किट भी देंगे। 

ओमीक्रोन के खतरे पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम अपनी मैनपावर बढ़ा रहे हैं, आने वाले कुछ महीनों के लिए दवाओं का स्टॉक कर रहे हैं। हम मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं और अगले 3 हफ्तों में हमें 15 ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा दिए जाएंगे।

Omicron पर राहत की खबर: अस्पताल में भर्ती होने का रिस्क 66 फीसदी तक कम, भारत में 40% रिकवर

केजरीवाल ने कहा हमें लगता है कि दिल्ली में इसका प्रकोप ज्यादा न हो। सीरो सर्वे बताता है कि दिल्ली में ये 95% से ज्यादा है, यानी इतने लोगों को कोविड हो चुका है, अब इतने लोगों में एंटी बॉडी है। दिल्ली में 99% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 70% से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। ऐसे में ओमीक्रोन वायरस का प्रकोप ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर होता है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है, दिल्ली सरकार आपके साथ है।

Omicron से कैसे हो बचाव? AIIMS चीफ ने सुझाए 2 उपाय, लोगों से की अपील- करें इनका पालन

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।