दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है। उन्हें पहले तिहाड़ जेल से जीबी पंत अस्पताल लाया गया और फिर एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सत्येंद्र जैन ने ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है।
57 साल के जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी उनकी जांच कर रही है। अप्रैल में ईडी ने जांच के तहत जैन के परिवार और उनके द्वारा लाभदायक स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।