लाइव टीवी

Delhi: महिला का फोन चुराकर किया हैक, निजी फोटोज लीक करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए किए डिमांड

Updated Aug 20, 2020 | 13:13 IST

एक महिला का फोन चुराकर उसे हैक करने के बाद उसके निजी फोटोज को एक्सेस कर शख्स ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह उसे 2 लाख रुपए दे वरना वह उन फोटोज को लीक कर देगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
महिला का फोन हैक कर करने लगा ब्लैकमेल

नई दिल्ली : मोबाइल स्नैचर जिसने एक महिला का फोन चुराया था उसने उस फोन को हैक कर लिया और अब महिला को ब्लैकमेल कर रहा है। स्नैचर ने महिला के फोन को हैक कर उसके प्राइवेट तस्वीरों को एक्सेस कर लिया है और अब उसे सोशल मीडिया पर लीक कर देने की धमकी दे रहा है।

इसके बदले उसने उसके एक दोस्त से 2 लाख रुपए की मांग की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 22 वर्षीय जुनैद नाम के एक शक्स को गिरफ्तार किया है।
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजयंता आर्या ने कहा कि एक महिला आदर्श नगर पुलिस थाने आई थी जहां पर उसने शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास किसी अनजाने नंबर से एक फोन कॉल आ रहा है जो उससे पैसों की डिमांड कर रहा है। कॉलर ने उसे उसके इंटीमेट फोटोज भी भेजे साथ ही अश्लील मैसेज भी उसे किए। उसने एक मोबाइल वॉलेट नंबर भी उसे दिए जिसमें उसने 2 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा।

पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक कर लिया है जो राजस्थान के भारतपुर का है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मोबाइल नंबर जिस पर पेटीएम अकाउंट एक्टव था उसमें चार सिम थे जो आगरा के फेक आईडी पर इश्यू किए गए थे।

पुलिस ने उसके पास से फोन भी बरामद कर लिया है। जुनैद ने ये भी खुलासा किया कि वह अपने भाई व गांव के ही अन्य लोगों के साथ मिलकर कई ऑनलाइन फ्रॉड में भी शामिल था।
 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।