लाइव टीवी

Delhi में खतरनाक रूप ले रहा है कोरोना, 24 घंटे में आए 15 हजार से अधिक नए केस और 6 की मौत

Updated Jan 06, 2022 | 18:50 IST

Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं। आज दिल्ली में कोरोना के 15 हजार से अधिक केस सामने आए हैं।

Loading ...
Delhi: 24 घंटे में आए 15 हजार से अधिक नए केस और 6 की मौत
मुख्य बातें
  • दिल्ली में 8 मई, 2021 के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले
  • गुरुवार को दिल्ली में 15 हजार से अधिक नए केस आए सामने, 6 की मौत
  • दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31,498 हुई

Covid Cases in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में लगातार कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं बुधवार को जहां दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,665 नए मामले सामने आए तो गुरुवार को नए मामलों के आंकड़ों में जबदरस्त उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गए, वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15  प्रतिशत के पार हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान राजधानी में 15,097 नए मामले आए हैं जो करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 8 मई को 17,364 केस सामने आए थे।

संक्रमण की दर ने पकड़ी रफ्तार

 इसके साथ ही संक्रमण की दर 15.34 फीसदी हो गई है जो करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। 12 मई को पॉजिटिविटी रेट 17.02 फीसदी था। इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31,498  हो गई है जो 21 मई, 2021 के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। 21 मई को यह आकंड़ा 35,683 था। 24 घण्टे में 6 मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही कोविड से यहां मरने वालों की संख्या 25,127 हो गई है। फिलहाल का जो आंकड़ा सरकार ने दिया है उसके मुताबिक,-

  1. होम आइसोलेशन में 14,937 मरीज
  2. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी
  3. रिकवरी दर 96.19 फीसदी
  4. 24 घंटे में सामने आए 15,097 केस, कुल आंकड़ा 14,89,463
  5. 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 6900 मरीज, कुल आंकड़ा 14,32,838
  6. 24 घंटे में हुए 98,434 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,31,86,347 (RTPCR टेस्ट 80,051 एंटीजन 18,383)
  7. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 5168
  8. कोरोना डेथ रेट- 1.69 फीसदी

हम सबसे अधिक जांच कर रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में दैनिक मामले इसलिए अधिक आ रहे हैं, क्योंकि शहर में बड़ी संख्या में कोविड-19 संबंधी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हम बड़ी संख्या में जांच कर रहे हैं। अगर हम ऐसा ना करें, तो दैनिक मामले 500 से 1000 हो जाएं। कई राज्य जांच नहीं करते और कहते हैं कि उनके यहां संक्रमण के मामले नहीं हैं। हम इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रहे हैं। देश में हम सबसे अधिक जांच कर रहे हैं।’ मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में कुछ स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन संख्या चिंताजनक नहीं है।

ये भी पढ़ें: कोलकाता में हर दूसरे तो मुंबई में पांचवें आदमी में मिल रहा है संक्रमण, दूसरी लहर से भी ज्यादा R वैल्यू

ये भी पढ़ें: Weekend Lockdown in UP: क्या यूपी में भी लगेगा वीकेंड कर्फ्यू? जानिए क्या है राज्य सरकार का जवाब      

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।