Delhi ki Barish: यूं तो जुलाई का महीना बीतने को है आमतौर पर इस महीने खासी बारिश (Rain) हो जाती है मगर इस साल देश के बाकी हिस्सों से तो बारिश के अच्छे समाचार आते रहे लेकिन राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोग मौसम की मेहरबानी से इस महीने लगभग वंचित ही रहे, आज संडे की दोपहर से मौसम वे करवट ली और दिल्ली के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश की खबर है, हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में सिर्फ बादल ही हैं और बारिश के आसार बने हुए हैं लेकिन बारिश हुई नहीं है, राजधानी के विजय चौक, फिरोजशाह रोड से तेज बारिश की तस्वीरें सामने आई हैं।
इतवार की सुबह से ही बादलों की लुकछिपी हो रही थी कई बार सुबह ऐसा लगा कि बारिश हो जाएगी लेकिन फिर तेज धूप निकलती रही जिससे लोग मायूस ही रहे हालांकि दोपहj के बाद राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला और वहां तेज बारिश हो रही है, विजय चौक का नजारा सामने आया है।
मौसम विभाग ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ स्थानों पर अगले कुछ में भारी बारिश हो सकती है, इसमें दिल्ली के शेष इलाकों तथा इर्दगिर्द के क्षेत्रों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया था।
मौसम विज्ञानियों ने कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत पर बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पूर्वी हवाओं का जोर रहेगा, साथ ही यहां मानसून भी आ गया है, इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी। दिल्ली और एनसीआर में तो 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर किया गया है, दिल्ली के साथ इससे सटे एनसीआर के शहरों में भी झमाझम बारिश के आसार जताए गए थे।