लाइव टीवी

Delhi Metro: 18 मार्च को होली के दिन कब तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो की सेवा, कितने बजे से कर सकेंगे सफर, जानें

Updated Mar 15, 2022 | 22:58 IST

Delhi Metro: 18 मार्च होली के दिन रैपिड मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगी। इसके बाद मेट्रो की सेवा चालू होगी।

Loading ...
दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro timing on Holi: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि18 मार्च को होली पर रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी। 

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 390 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क के संचालन और रखरखाव को संभाल रहा है, जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन सहित 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं, और इसे दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक में स्थान दिया गया है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।