लाइव टीवी

'काम वाली या विज्ञापन वाली सरकार चाहिए, लोग तय करें' गंभीर का केजरीवाल पर हमला

Updated Sep 11, 2020 | 13:59 IST

Gautam Gambhir: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं रोजाना 40 लाख रुपए खर्च नहीं कर सकता लेकिन में चार ट्रोमेल मशीनों के जरिए गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 40 फीट कम करने में योगदान दे सकता हूं।

Loading ...
गौतम गंभीर का केजरीवाल पर हमला।
मुख्य बातें
  • गंभीर ने गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई एक साल में 40 फीट कम करने का वादा किया था
  • पूर्वी दिल्ली के सांसद ने शुक्रवार को लैंडफिल का दौरा कर नई मशीनों का उद्धाटन किया
  • गंभीर ने लोगों से कहा कि वह खुद तय करें कि उन्हें किस तरह की सरकार चाहिए

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। गंभीर ने कहा कि लोगों को यह तय करना चाहिए कि उन्हें काम करने वाली या केवल विज्ञापन करने वाली सरकार चाहिए। सांसद ने अपने ट्वीट में कहा, 'दिल्लीवासी आप तय करें! केजरीवाल सरकार का हर दिन विज्ञापन पर 40 लाख रुपए खर्च करना सही है  या गाजीपुर के लैंडफिल की ऊंचाई 40 फीट नीचे आना। यहां चार और मशीनों ने काम करना शुरू कर दिया है। ये मशीनें बढ़कर अब 12 हो गई हैं।' 

सांसद ने कहा कि लोगों का पैसा सार्वजनिक कार्यों पर खर्च होना चाहिए
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में गंभीर ने कहा कि लोगों का पैसा सार्वजनिक कार्यों पर खर्च होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं रोजाना 40 लाख रुपए खर्च नहीं कर सकता लेकिन में चार ट्रोमेल मशीनों के जरिए गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 40 फीट कम करने में योगदान दे सकता हूं। यह लोगों का पैसा है और इसका इस्तेमाल सार्वजनिक कार्यों में होना चाहिए।'

'लैंडफिल देखने सीएम नहीं आए'
सांसद ने कहा, 'गाजीपुर लैंडफिल को देखने के लिए मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पांच छह बुलाया लेकिन उन्होंने यहां का दौरा नहीं किया। यह उनकी अगंभीरता को दर्शाता है। पिछले डेढ़ सालों में मैं यहां आठ बार आ चुका हूं। लोगों को अब यह तय करना है कि उन्हें काम करने वाली या विज्ञापन पर पैसा खर्च करने वाली सरकार चाहिए।'

लैंडफिल की ऊंचाई 40 फीट कम करने का वादा किया था
बता दें कि गत जुलाई महीने में गौतम गंभीर ने कहा था कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल की ऊंचाई यदि एक साल में वह 40 फीट नीचे नहीं कर पाए तो वह चुनाव लड़ना छोड़ देंगे। बताया जाता है कि गाजीपुर स्थित इस लैंडफिल में साल 1984 के बाद से अब तक 140 लाख टन से ज्यादा कचरा एकत्र हुआ है। इसकी वजह से आस-पास के इलाकों में पर्यावरण में प्रदूषण काफी बढ़ गया है।  
 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।