- REET 2021 की मेरिट लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।
- मेरिट लिस्ट तैयार करने में एकेडमिक इंडेक्स को भी शामिल किया जाएगा।
- REET 2021 के जरिए 31 हजार शिक्षकों की भर्ती होने की संभावना है।
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जल्द ही बोर्ड की ओर से रीट 2021 के लिए मेरिट सूची भी जारी करने की तैयारी है। मेरिट सूची तैयार करने मे एकेडमिक इंडेक्स (Academic Index) का भी इस्तेमाल किए दाने की संभावन है । जिसके आधार पर 31 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
क्या होता है Academic Index
रिपोर्ट्स के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार करने में एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ा जाएगा। यानी फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला अपनाया जाएगा। इस फॉर्मूले के तहत उम्मीदवार को रीट परीक्षा से 90 फीसदी अंकर रीट से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे। अंकों को किस तरह शामिल किया जाएगा, वह बोर्ड अपने पैमाने पर पर तय करेगा। एकेडमिक इंडेक्स में उम्मीदवार को शैक्षणिक स्तर पर मिले अंकों को शामिल किया जाएगा।
कितना जा सकता है कट ऑफ
अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार इस बार सामान्य वर्ग का कट ऑफ 103-126 अंक तक जाने की संभावना है। इसी तरह ईडब्ल्यूएस के लिए 102-122 अंक, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 102-121 अंक जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 95-107 अंक तक कट ऑफ के जाने की संभावना है। ऐसे में तय मानक से ऊपर अंक वालों का नौकरी में सलेक्शन होने की उम्मीद बढ़ जाएगी ।
रीट पात्रता के लिए न्यूनतम अंक
नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60 फीसदी, ओबीसी, अनुसूचित जाति को 55 फीसदी, सहरिया जनजाति को 36 फीसदी, महिलाओं और पूर्व सैनिक को 50 फीसदी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी को 40 फीसदी अंक पाना जरूरी था।
कितनी मिलेगी सैलरी
REET में तीन ग्रेड में शिक्षक होते है। पहली नियुक्ति ग्रेड-3 के तहत होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके तहत बेसिकल और ग्रेड-पे मिलाकर 23 हजार से ज्यादा वेतन मिलता है। इसी तरह ग्रेड-2 के शिक्षकों को 37500 से ज्यादा और ग्रेड-1 के शिक्षकों को 44300 रुपये से वेतन मिलता है। यह पे-स्ट्रक्चर मौजूदा वेतनमान के आधार पर है।