लाइव टीवी

Ayush Counselling 2022: घोषित हुए आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट, aaccc.gov.in से करें चेक

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Nov 18, 2022 | 15:02 IST

Ayush Counselling 2022 Round 1 Final Result Out: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार aaccc.gov.in के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं, बता दें, हाल ही में प्रोविजनल रिजल्ट भी जारी किया गया था।

Loading ...
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 फाइनल रिजल्ट
मुख्य बातें
  • आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट लिंक एक्टिव हो गया है।
  • उम्मीदवार aaccc.gov.in से राउंड 1 रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • इससे पहले अस्थाई रिजल्ट को जारी किया गया था, जबकि यह फाइनल रिजल्ट है।

AYUSH Counselling 2022 को लेकर आखिरकार बड़ा अपडेट आ गया है। आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब इन रिजल्ट्स को aaccc.gov.in के साथ साथ यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी देखा जा सकेगा। बता दें, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि की जानकारी पहले ही दी दी गई थी। तभी से उम्मीदवार अंतिम परिणाम का इंतजार करने लगे थे।

AYUSH NEET UG Counselling Round 1 final result देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले aaccc.gov.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर बाएं तरफ देखें आपको Final Result for Round-1 AACCC-UG Counseling नाम से लिंक दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करते ही रिजल्ट खुल जाएगा।

Direct Link - AYUSH NEET UG Counselling Round 1 final result
 

बता दें, इस परीक्षा के लिए अस्थाई आंसर की भी जारी की गई थी, जिसके खिलाफ उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन करने का मौका दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने वैध तरीके से आपत्ति की थी, केवल उन्हीं की आपत्तियों पर गौर या विचार किया गया और उसी के आधार पर आज फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया।

जानें आगे की प्र​क्रिया

अब चूंकि AYUSH NEET UG Counselling Round 1 final result जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार आगे का स्टेप सोच रहे होंगे - बता दें, अंतिम परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को 25 नवंबर, 2022 तक अपनी संबंधित आवंटित सीटों पर रिपोर्ट करना होगा।

कब होगी राउंड 2 की शुरुआत

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 की रिपोर्टिंग समाप्त होने के बाद, राउंड 2 की शुरुआत 1 दिसंबर, 2022 से होगी। Ayush Admissions Central Counseling Committee चार राउंड में आयुष काउंसलिंग भी आयोजित करता है - राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकनी राउंड।

आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी, आयुष काउंसलिंग उन NEET UG उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है जो भारत में मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में उपलब्ध आयुष पाठ्यक्रमों में आवेदन करना चाहते हैं।