लाइव टीवी

Bihar Board BSEB 10th Result 2020: onlinebseb.in पर बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, App, SMS से ऐसे करें चेक

Updated May 26, 2020 | 12:31 IST

Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2020) का इंतजार खत्‍म हो चुका है। बोर्ड के द्वारा लंबे इंतजार के बाद परिणाम जारी कर द‍िया गया है।

Loading ...
Bihar Board BSEB 10th Result 2020
Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2020) का इंतजार खत्‍म हो चुका है। बोर्ड के द्वारा लंबे इंतजार के बाद परिणाम जारी कर द‍िया गया है। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.in और bsebinteredu.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। हालांकि बोर्ड की वेबसाइट स्‍लो होने की वजह से छात्रों को परेशानी हो सकती है।

परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहे। हालांकि कोरोना के चलते प्रेस कांफ्रेंस नहीं की गई।  रिजल्ट की घोषणा के साथ ही करीब 15 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चली थीं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। 

biharboard.ac.in 10th Result 2019, BSEB Matric Result 2019: इन स्‍टेप्‍स से चेक करें 

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्‍ट देखने के ल‍िए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं। 
  • उसके बाद रिजल्‍ट टैब पर क्‍ल‍िक कर अपना रोल नंबर, क्‍लास और जन्‍मतिथि डालें। 
  • उसके बाद आपका रिजल्‍ट सामने खुलकर आ जाएगा।  इस रिजल्‍ट का एक प्र‍िंट आउट लेकर अपने पास रख लें। 

How To check Bihar Board Result From SMS:  SMS से ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट

SMS से र‍िजल्‍ट जानने के ल‍िए छात्र अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में BSEB10ROLLNUMBER ल‍िखें। उसके बाद इसे 56263 पर भेज दें। 

आप चाहें तो Microsoft के SMS app पर भी अपने 12वीं का रिजल्‍ट देख सकते हैं। Microsoft Apps पर ऐसे देखें र‍िजल्‍ट- 
  1. ऑर्गेनाइजर एप डाउनलोड करें। 
  2. आपके फोन पर जो नोटिफिकेशन आया है उसे देखें। 
  3. यहांं CBSE रिजल्ट के लिए रजिस्टर करें। 
  4. अपना रोल नंबर, स्‍कूल कोड, जन्म तिथि भरें।  
  5. रिजल्‍ट आ जाएगा। 
बीते साल ऐसा रहा था रिजल्‍ट
2019 में बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 80.73 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड 2019 की परीक्षा में 16,60,609 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था, जिसमें 837075 छात्राएं थीं और 823534 छात्र थे। 2019 में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट 80.73 प्रतिशत रहा  था। 97.2 फीसदी मार्क्स के साथ सावन राज भारती ने टॉप किया था। वह सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र थे। दूसरे स्थान पर रौनित राज- 96.6 फीसदी अंक, तीसरे स्‍थान पर प्रियांशु राज- 96.2 फीसदी, चौथे स्‍थान पर आदर्श रंजन 96 फीसदी अंक, आदित्य राय- 96 फीसदी अंक, प्रवीण प्रखर- 96 फीसदी अंक और पांचवे स्थान पर हर्ष कुमार- 95.8 फीसदी अंक, वसंत कुमार- 95.8 फीसदी अंक रहे थे।