लाइव टीवी

Bihar Board 10th Result Topper List: 80.59 फीसदी रहा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट, हिमांशु राज बने टॉपर

Updated May 26, 2020 | 14:33 IST

Bihar Board 10th Toppers 2020: लंबे इंतजार के बाद ब‍िहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का पर‍िणाम घोष‍ित कर द‍िया है।

Loading ...
BSEB Bihar Board 10th Result Declared

Bihar Board 10th Result Topper list/Pass percentage: ब‍िहार बोर्ड द्वारा आयोज‍ित 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 26 मई को दोपहर घोष‍ित कर द‍िए गए हैं। जानकारी के अनुसार इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट 80.59 फीसदी रहा है। वहीं 96.20 प्रतिशत अंक के साथ रोहतास के हिमांशु राज (Himanshu Raj Topper Bihar Board) ने टॉप किया है। समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं वहीं भोजपुर के शुभम, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली थर्ड टॉपर बनी हैं। 

बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा में कुल 14  लाख 94 हजार 0171 परीक्षार्थी थे जिनमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 658 छात्राएं। इनमें से कुल चार लाख तीन हजार 392 छात्र प्रथम श्रेणी और 2 लाख 57 हजार 807 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। अगर कुल उत्‍तीर्ण की बात करें तो 12 लाख चार हजार 030 परीक्षार्थी सफल हुए हैं इनमें 6 लाख 13 हजार 485 छात्र और पांच लाख 90 हजार 545 छात्राएं हैं। 

ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.in और bsebinteredu.in पर रिजल्‍ट देखा जा सकता है। बीते साल के मुकाबले रिजल्‍ट बेहतर रहा है। बिहार राज्‍य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव आके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने पटना में र‍िजल्‍ट घोषित किया। 

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चली थीं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। 

न्‍यूज 18 से बातचीत में कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्‍होंने बताया कि उनका वेरिफ‍िकेशन किया गया था लेकिन उन्‍हें ये नहीं पता था कि वह टॉपर हैं। 14 घंटे की स्‍टडी के बाद हिमांशु टॉपर बनने में कामयाब रहे हैं। 

Bihar Board Exam 2019 Official Website

  • biharboard.ac.in
  • bsebssresult.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in