लाइव टीवी

Bihar Board 12th Result 2022: 12वीं में पिछले 5 साल में PASS होने का ये है पैटर्न, इस विषय में सबसे ज्यादा सफलता

Updated Mar 16, 2022 | 15:57 IST

Bihar Board 12th Result 2022 Date, Sarkari Result :पिछले तीन साल के आंकड़ों को देखा जाय तो बिहार बोर्ड में सबसे ज्यादा सफल होने वाले छात्र कॉमर्स स्ट्रीम केहैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट जल्द
मुख्य बातें
  • पिछले 5 साल में सफल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है।
  • टॉप करने वाले बच्चों को नकद ईनाम से लेकर लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर भी दिया जाता है।
  •  लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लिया है।

Bihar Board BSEB Patna 12th Result 2022 on biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in: बिहार बोर्ड के 12 वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं।  परीक्षा में साइंस (Science), कॉमर्स (Commerce) और कला (Art) स्ट्रीम के  छात्रों के रिजल्ट जारी किए गए हैं। पिछले तीन साल के आंकड़ों को देखा जाय तो बिहार बोर्ड में सबसे ज्यादा सफल होने वाले छात्र कॉमर्स स्ट्रीम के होते हैं। और पिछले 5 सालों से परीक्षा का रिकॉर्ड दिखा जाए तो परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है।

कॉमर्स में सबसे ज्यादा पास होते हैं बच्चे

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले तीन साल के आंकड़े देखे जाएं तो सबसे ज्यादा कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चे बिहार बोर्ड में पास होते हैं। जिनके सफल होने का प्रतिशत 90 फीसदी से ज्यादा रहता है।

.2021 में साइंस स्ट्रीम से 77.62 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम से 91.48 फीसदी और ऑर्ट स्ट्रीम से 77.90 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए।

.2020 में साइंस स्ट्रीम से 77.39 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम से 93.26 फीसदी और ऑर्ट स्ट्रीम से 81.40 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए।

.2019 में साइंस स्ट्रीम से 81.2 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम से 93.02 फीसदी और ऑर्ट स्ट्रीम से 76.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए।

पिछले 5 साल में कुल सफलता का प्रतिशत

बिहार बोर्ड में पिछले कुछ वर्षों से सफलता का प्रतिशत बढ़ा है। 2017 के समय इंटरमीडिएट में सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत केवल 35.24 फीसदी था। जो कि 2021 में दोगुना से ज्यादा होकर 78 फीसदी के करीब पहुंच गया।

साल सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत (फीसदी में)
2021 78.04
2020 80.44
2019 79.16
2018 52.95
2017 35.24


कहां देख सकेंगे रिजल्ट

 लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लिया है। कॉपियों के चेकिंग का काम  8 मार्च, 2022 तक पूरा कर लिया गया है। रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस के जरिए से भी देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को 'बिहार 12 <स्पेस> रोल नंबर' टाइप करना होगा और इसे 56263 नंबर पर भेजना होगा। 

टॉपर को मिलते हैं एक लाख रुपये

बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले बच्चों को नकद ईनाम से लेकर लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर भी दिया जाता है। इसके अलावा दूसरे, तीसरे और अन्य स्थान पर पुरस्कार राशि दी जाती है।

1.बिहार बोर्ड में 12 वीं कक्षा टॉप करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।

2. इसी तरह दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।

3. वहीं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।

4. जबकि चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी  को 15 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है। 


Bihar Board 10th, 12th Result 2022: बिहार बोर्ड टॉपर को मिलेंगे एक लाख रूपये, सेलेक्शन के लिए बेहद अलग है प्रॉसेस