लाइव टीवी

Bihar Police Constable Result 2021: इस हफ्ते आ सकते है परिणाम, देखें पीईटी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Oct 13, 2021 | 11:40 IST

Bihar Police Constable Result 2021 Date: Central Selection Board of Constable (CSBC) बहुत जल्द Bihar Police Constable Result 2021 की घोषणा करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने 14 और 21 मार्च 2021 को Bihar Police Constable Exam में भाग लिया था, वे csbc official website csbc.bih.nic.in से रिजल्ट देख सकेंगे...

Loading ...
Bihar Police Constable Result 2021: कांस्टेबल परिणाम 2021 (i-stock)
मुख्य बातें
  • केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के रिजल्ट जल्द
  • उम्मीदवार csbc.bih.nic.in से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
  • सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) के जरिये 8 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Bihar Police Constable Result 2021 Date: बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना सोच रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। Central Selection Board of Constable (CSBC) बहुत जल्द Bihar Police Constable Result 2021 की घोषणा करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने 14 और 21 मार्च 2021 को Bihar Police Constable Exam में भाग लिया था, वे csbc official website csbc.bih.nic.in से रिजल्ट देख सकेंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2021 के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar Police Constable Result 2021 पूरा विवरण

संस्था का नाम सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC)
पद नाम कॉन्स्टेबल 
पद संख्या 8415
परीक्षा तिथि 14 और 21 मार्च 2021
परिणाम     अभी घोषित नहीं
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, पीईटी
जॉब लोकेशन बिहार
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in

How To Download Bihar Police Constable Result 2021

  1. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. यहां Bihar Police सेक्शन में जाएं
  3. आपको संबंधित नोटिफिकेशन या लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  4. अब क्रेडेंशियल दर्ज करें और रिजल्ट देखें व डाउनलोड कर लें। 

ध्यान रहे

  • लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिए जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी, लिखित परीक्षा केवल शारीरि​क दक्षता/ जांच माप परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग होगी।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित अनुपात में शारीरि​क दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar Police Constable 2021 की लिखित परीक्षा में 12 लाख के आसपास छात्रों ने हिस्सा लिया था।