लाइव टीवी

Bihar Board 10th Matric Result 2022: बिहार बोर्ड का 10वीं रिजल्ट, यहां करें चेक

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Mar 31, 2022 | 16:35 IST

Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2022 Date: बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का अगर आप इंतजार कर रहे हैं, तो अब यह खत्म होने वाला है। तैयार हो जाइए क्योंकि यह परिणाम कभी भी आज 31 मार्च को जारी होने वाले हैं। 10वी के रिजल्ट biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे, हालांकि यहां भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Loading ...
आज जारी होने वाले हैं बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट? (i-stock)
मुख्य बातें
  • जल्द आ सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर खबर
  • रिजल्ट जारी होते ही आप नीचे दिए लिंक से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे
  • 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को हो चुका है जारी

Bihar Board 10th Result 2022 Date, Time बिहार बोर्ड रिजल्ट की पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस की मदद से जल्द ही होगी। सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर (31 मार्च) तक रिजल्ट को लेकर अपडेट आने वाला है। परिणाम 1 बजे या फिर 3 बजे के आसपास जारी हो सकता है। यह परीक्षा 17 से 24 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल थे उनके लिए आंसर की भी जारी हो चुकी थी, अब बस रिजल्ट आना बाकी है, जो कि 31 मार्च 2022 को दोपहर 1 बजे जारी किया जाने वाला है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार शिक्षा मंत्री रिजल्ट की जानकारी देंगे।

Bihar Board BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, यहां करें चेक Result

इन वेबसाइट लिंक पर आएगा रिजल्ट

कई रिजल्ट होने की वजह से छात्र भ्रमित हो सकते हैं कि आखिरी बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम कहां से देखें? लेकिन बता दे, आप निम्नलिखित वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं।

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • secondary.biharboardonline.com
  • results.biharboardonline.com

यही नहीं आपको timesnowhindi.com/education पर भी डायरेक्ट लिंक की व्यवस्था करा दी जाएगी।

ऑनलाइन ही आएगा रिजल्‍ट

गौरतलब है कि 16 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम ऑनलाइन जारी किए गए थे, यही कारण है कि 10वीं के रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे, बता दें, इससे पहले रिजल्ट ऑफलाइन जारी होने की खबरें इसलिए आ रही थीं, क्योंकि सीबीएसई ने टर्म1 परीक्षा के परिणाम ऑफलाइन मोड में जारी किए थे।

Also Read - bihar board 10th result 2022 know the prize details for toppers

कैसे देखें रिजल्ट

  • उपरोक्त वेबसाइट पर जाएं
  • यहां BSEB, Bihar Board Result 2022 for Class 10 नाम के लिंक पर क्लिक करें
  • अब क्रेडिंशियल डालें जैसे रोल कोड या रोल नंबर
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

16 से 17 लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म

वैसे तो बीएसईबी के अधिकारियों की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है कि बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट कब आयेगा? लेकिन हम लगातार ट्रैक कर रहे हैं और आपको जल्द सूचित करेंगे। बता दें, इस बार करीब 16 से 17 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

Also Read - bihar board bseb 10th result 2022 date time news latest updates