लाइव टीवी

CBSE Exam 2nd Term: सीबीएसई को कितना जानते हैं आप,एक शिक्षक पर 22 बच्चे और सबसे ज्यादा इस कक्षा में पढ़ते हैं छात्र

Updated Feb 09, 2022 | 19:32 IST

CBSE latest  Update: सीबीएसई के साथ पूरे देश में 26 हजार से ज्यादा स्कूल जुड़े हुए हैं और इन स्कूल में 2.27 करोड़ से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट जल्द हो सकते हैं जारी
मुख्य बातें
  • CBSE से कुल 9.57 लाख से ज्यादा शिक्षक जुड़े हुए हैं।
  • सीबीएसई से जुड़े हुए देश में कुल 26,668 स्कूल हैं। इसमें से 20,934 स्कूल इंडीपेंडेंट हैं।
  • सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं कक्षा के रिजल्ट जल्द जारी हो सकते हैं।

CBSE Exam 2nd Term:सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12 वीं के टर्म-2 (CBSE Class 10th, 12th Term 2  Exam Date) की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। ऐसे में हम सीबीएसई के बारे में ऐसी कई अहम जानकारियां बता रहे हैं, जो आम तौर पर लोग नहीं जानते हैं। मसलन सीबीएसई के जरिए कितने छात्रा-छात्राएं जुड़े हुए हैं। एक टीचर पर कितने बच्चों का बोझ है। तो आइए जानते हैं, सीबीएस के बारे में ऐसी कुछ अहम बातें

2 करोड़ से ज्यादा बच्चे

सीबीएसई में कुल 2,27,32,090 बच्चे पढ़ते हैं। जो कि 9.57  लाख  से ज्यादा शिक्षकों  के जरिए शिक्षा प्राप्त करते हैं। यानी एक शिक्षक पर करीब 22 बच्चों का औसतन बोझ है। सबसे ज्यादा बच्चे इस समय 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।

कक्षा छात्र-छात्राएं (फीसदी)
 1  6.7
 2 7.1
3 7.4
4 7.5
5 7.6
6 9.2
7 9.2
8 9.4
9 11
10 9.8
11 8.3
12 6.7


कुल 26 हजार से ज्यादा स्कूल

सीबीएसई से जुड़े हुए देश में कुल 26,668 स्कूल हैं। इसमें से 20,934 स्कूल इंडीपेंडेंट हैं। जबकि 3005 सरकारी स्कूल हैं। इसी तरह केंद्रीय विद्यालय के 1199 स्कूल , नवोदय विद्यालय के 626 और एडेड स्कूल 242 स्कूल हैं। यानी कुल छात्र-छात्राओं की संख्या को देखा जाय तो प्रत्येक स्कूल में औसतन 1000 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं।

सबसे ज्यादा टीजीटी शिक्षक

सीबीएसई से जुड़े स्कूल में कुल 9,57,2025 शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इसमें से सबसे ज्यादा टीजीटी शिक्षक हैं। जिनकी संख्या 3.42 लाख से ज्यादा है। उसके बाद 2.94 लाख से ज्यादा पीआरटी शिक्षक और 2.20  लाख से ज्यादा पीजीटी शिक्षक प्रमुख रुप से हैं।

ऐसे आसानी से देखें रिजल्ट

जब रिजल्ट घोषित होंगे तो बड़ी संख्या एक साथ छात्र-छात्राएं उसे चेक करेंगे। ऐसे में रिजल्ट देखने में दिक्कत आ सकती है। वेबसाइट स्लो भी हो सकती है या फिर कई बार सर्वर भी डाउन हो जाता है। ऐसे में स्टूडेंट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, results.digitallocker.gov.in वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग एप और SMS, IVRS के जरिए भी नतीजे देखे जा सकेंगे।

टर्म2 परीक्षाएं अप्रैल से? डेट शीट को लेकर चेक करें लेटेस्ट अपडेट