लाइव टीवी

CBSE Class 12 Business Studies Exam Analysis 2022: जानें कैसा रहा बिजनेस स्टडीज पेपर, स्टूडेंट्स ने कहा संतुलित था एग्जाम

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated May 17, 2022 | 14:52 IST

CBSE Term 2 Class 12 Business Studies Answer Key, Exam Analysis 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने आज क्लास 12 टर्म 2 परीक्षा के तहत बिजनेस स्टडीज पेपर का आयोजन किया था, पेपर खत्म हो गया है छात्र यहां से एनालिसिस देख सकते हैं...

Loading ...
जानें कैसा रहा बिजनेस स्टडीज पेपर, यहां देखें एनालिसिस
मुख्य बातें
  • आज सीबीएसई टर्म2 क्लास 12 छात्रों के लिए बिजनेस स्टडीज पेपर का आयोजन किया।
  • स्टूडेंट्स अब यहां से बिजनेस स्टडीज पेपर का एनालिसिस देख सकते हैं।
  • अब 18 मई, 2022 को जिओग्राफी का पेपर होगा

CBSE Term 2 Class 12 Business Studies Analysis, Answer Key 2022: Central Board of Secondary Education, CBSE Class XII Business Studies का पेपर कुछ देर पहले खत्म हो गया है। यह पेपर सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया गया था। इच्छुक छात्र यहां एनालिसिस कॉपी के साथ स्टूडेंट रिस्पॉन्स भी चेक कर सकते हैं।

चूंकि अब छात्रों का रिस्पॉन्स आने लगा है ऐसे में स्टूडेंट यहां एनालिसिस कॉपी चेक कर सकते हैं।

शिखा करण सिंह को प्रश्न पत्र मध्यम रूप से कठिन लगा। उन्होंने कहा कि हमें 12 सवालों के जवाब देने थे और इन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर किया जा सकता था, यानी पेपर लेंदी नहीं था। उम्मीद है अच्छा स्कोर कर सकेंगे।

कुछ छात्रों के अनुसार, पेपर कठिन नहीं था लेकिन केस स्टडी में समय लगा।

एक अन्य स्टूडेंट के अनुसार परीक्षा अच्छी रही और पूछे गए प्रश्न टर्म -1 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की तुलना में कुछ आसान थे। “प्रश्न पत्र बिल्कुल भी लंबा नहीं था और सभी प्रश्न पाठ्यक्रम के भीतर से थे। जिसने किताबें अच्छे से पढ़ीं हैं वो पूरा पेपर आसानी से कर सकता था।

एक छात्रा के अनुसार, पेपर पूरी तरह से एनसीईआरटी आधारित था। यदि एनसीईआरटी पुस्तकों का अच्छे से अध्ध्यन किया जाए, तो पूरा टर्म2 पेपर अच्छे से निकाला जा सकता है।

सीबीएसई कक्षा 12 बिजनेस स्टडीज टर्म 2 परीक्षा 40 अंकों के लिए आयोजित की गई थी। अंजली गुप्ता नाम की छत्रा के अनुसार, पेपर ठीक था, बहुत आसान नहीं कहा जा सकता लेकिन ठीक कहा जा सकता है। सीबीएसई के कुछ पेपर सीधे सैंपल पेपर से आए थे, लेकिन इसमें ऐसा देखने को नहीं मिला। ओवरआल कहूं तो 2-4 सवाल ही थोड़े कठिन थे, लेकिन उन्हें भी किया जा सकता था।

मैं इसे एक आसान और अच्छा पेपर कहूंगा।

ऐसा नहीं है सभी छात्र इसे आसान बता रहे हैं, कुछ ने इसे थोड़ा मुश्किल भी बताया। ओवरआल सीबीएसई 12वीं के छात्र पेपर से काफी हद तक खुश थे।

क्या कहा शिक्षक ने

एक टीचर के अनुसार, बिजनेस स्टडीज पूरी तरह से एक संतुलित प्रश्न पत्र था। इसमें दो केस स्टडी से जुड़े सवाल भी थे जो कि काफी दिलचस्प थे और अधिकांश छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया होगा।

Class XII Business Studies छात्रों ने बताया ऐसा था पेपर 

  • पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया गया था।
  • इसमें सब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे गए थे, कुल 12 सवाल थे।
  • 2 अंक के प्रश्न लघु उत्तरीय प्रश्न थे, जिनका उत्तर 30-50 शब्दों में दिया जाना थ।
  • 3 अंक के प्रश्न लघु उत्तरीय प्रकार के थे और इनका उत्तर 50-80 शब्दों में देना था।
  • 5 अंक वाले प्रश्न दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न थे जिनका उत्तर 80-120 शब्दों में देना होता था।

बता दें, अब अगला पेपर जिओग्राफी का है, जो कि कल ही आयोजित किया जाएगा।