नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद (UP schools closed) करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, बताया जा रहा है कि इस दौरान स्कूल सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे इससे पहले ये आदेश 23 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी तारीख अब आगे बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी गई है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है। इससे पहले 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई थीं गौर हो कि यूपी में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है ऐसे में महामारी को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है।
अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शक्षिण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।
इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी थी, एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।