लाइव टीवी

CRPF Recruitment 2022: सीआरपीएफ में टीचर के पदों पर निकली नौकरी, जानिए वैकेंसी का पूरा विवरण

Updated Apr 30, 2022 | 22:05 IST

CRPF Teacher Recruitment 2022: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ विभाग में शिक्षक और हेड मिस्ट्रेस पदों की भर्तियां निकली हैं। पुलिस बल के मोंटेसरी स्कूल ग्रेटर नोएडा के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है।

Loading ...
सीआरपीएफ शिक्षक भर्ती 2022
मुख्य बातें
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्कूल में निकली है वैकेंसी।
  • मोंटेसरी स्कूल ग्रेटर नोएडा में टीचर, हेड मिस्ट्रेस और आया की जॉब।
  • इस शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा उम्मीदवार का चयन।

CRPF Teacher Bharti 2022: सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मोंटेसरी स्कूल ग्रेटर नोएडा के लिए हेड मिस्ट्रेस, टीचर और आया के पदों पर भर्ती को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 7 मई 2022 से 13 मई 2022 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

सीआरपीएफ पदों पर होगी भर्ती: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अंतर्गत इस शिक्षक भर्ती के माध्यम से कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से हेड मिस्ट्रेस के लिए 1 पद, टीचर के लिए 3 पद और आया के लिए 2 पद शामिल किए गए है। इसके अलावा उम्मीदवार चयन शैक्षणिक योग्यता आधार पर किया जाएगा।

सीआरपीएफ टीचर पदों पर नौकरी: सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मोंटेसरी स्कूल ग्रेटर नोएडा के लिए हेड मिस्ट्रेस, टीचर और आया पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 7 मई 2022 से 13 मई 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

Also Read: BSF Bharti 2022: सीमा सुरक्षा बल में ग्रुप बी के 90 पदों के लिए नई वैकेंसी की घोषणा, इतना मिलेगा वेतन

CRPF भर्ती आयु सीमा: हेड मिस्ट्रेस के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 30 से 40 साल आया के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष और टीचर के पद के लिए 21 से 40 साल की मांग की गई है।

Also Read: CBSE Result 2022: क्या सीबीएसई ने रिजल्ट नियम में आया बदलाव? टर्म 1 या टर्म 2 परीक्षा छूटने पर भी मिलेगा रिजल्ट

शैक्षिक योग्यता: हेड मिस्ट्रेस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड और 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। टीचर के पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएड के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा आया पद के लिए उम्मीदवार 5वीं पास हो।