लाइव टीवी

CTET 2022 Notification: इस दिन जारी होंगे सीटीईटी 2022 के लिए नोटिफिकेशन, शिक्षा विक्षाग ने बोर्ड को दिया सख्त निर्देश

Updated Jul 07, 2022 | 23:39 IST

CTET 2022 Notification Release Soon: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (सीबीएसई)  किसी भी वक्त सीटीईटी 2022 (CTET 2022 Notification) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि, बोर्ड 15 जुलाई तक सीटेट 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

Loading ...
सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन
मुख्य बातें
  • 15 जुलाई तक जारी हो सकता है सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन।
  • साल में दो बार आयोजित की जाती है सीटीईटी परीक्षा।
  • अब सीटीईटी सर्टिफिकेट लाइफटाइम वैलिड।

CTET 2022 Notification Release Date: सीबीएसई के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (सीबीएसई)  किसी भी वक्त सीटीईटी 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि, बोर्ड 15 जुलाई तक सीटेट 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बता दें सीबीएसई हर साल जुलाई और सितंबर में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। जुलाई सत्र के लिए मार्च में अधिसूचना जारी की जाती है, जबकि दूसरे सत्र के लिए सितंबर में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। हालांकि इस बार किसी कारणवश इसमें देरी हो रही है। ध्यान रहे नोटिफिकेशन जारी होते ही निर्धारित समयानुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएग। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) सीटीईटी परीक्षा  के लिए दो पेपर आयोजित करता है। पहला पेपर उन लोगों के लिए होता है, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। जबकि दूसरा पेपर उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जो 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं ऐसे उम्मीदवार जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में बैठना अनिवार्य होगा। ध्यान रहे बिना सीटीईटी की परीक्षा क्वालीफाई किए उम्मीदवार नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक के पदों पर आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Learn More - आईटीबीपी ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

सीटीईटी 2021 के लिए लाखों लोगों ने किया था आवेदन

बता दें सीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए करीब 27 लाख 73 हजार छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 6 लाख 65 हजार छात्र सफल हुए थे। इसमें 4 लाख 45 हजार 467 छात्र पेपर 1 में और 2 लाख 20 69 छात्र पेपर 2 में उत्तीर्ण हुए थे। सीबीएसई ने सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता लाइफटाइम कर दी है, इससे पहले इसकी वैधता मात्र सात वर्ष थी। ऐसे में जो अभ्यर्थी बीते वर्ष सीटीईटी परीक्षा में चूक गए हैं अभी से अपनी कमर कस लें। यहां हम आपको आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता से लेकर चयन संपूर्ण जानकारी बताएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

सीटीईटी की परीक्षा में हर साल औसतन 50 प्रतिशत उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं। यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर होना चाहिए। साथ ही पीजी डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी यहां आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न

सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। पेपर 1 और पेपर 2 का पैटर्न लगभग समान होता है। पेपर में कुल 150 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होता है। इसे कुल पांच खंडों में विभाजित किया जाता है, बाल विकास एवं शिक्षण से 30 अंकों के 30 प्रश्न, गणित के 30 अंकों के 30 प्रश्न, भाषा 1 से 30 अंकों के 30 प्रश्न, भाषा 2 से 30 अंकों के 30 प्रश्न और पर्यावरण अध्ययन से 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं।  जिसके लिए छात्रों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग नहीं होती है, ऐसे में सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।

NEET Admit Card 2022 Download Here

पासिंग मार्क्स

सीटीईटी परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स कैटेगिरी वाइज अलग अलग निर्धारित की जाती है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यहां पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक यानी 150 में से 90 मार्क्स चाहिए होते हैं। वहीं एससी, एसटी व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स कम निर्धारित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए एक बार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिटि करें यहां पुराने नोटिफिकेशन पर एक नजर डालें।