लाइव टीवी

CTET Admit Card 2021: सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द होंगे जारी, जानें डाउनलोड की प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़े नियम

Updated Dec 10, 2021 | 11:24 IST

CTET Admit Card 2021 Download:16 दिसंबर, 2021 से शुरू होने वाले सीटीईटी एग्‍जाम के लिए सीबीएसई जल्‍द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगी। इसके बिना परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Loading ...
CTET Admit Card 2021
मुख्य बातें
  • परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएंगी
  • 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच होंगे एग्‍जाम
  • परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

CTET Admit Card 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगा। सीटीईटी एग्‍जाम 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा केवल सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में होंगे। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

CTET Admit Card 2021 Live: Download direct link

सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 20 सितंबर, 2021 से शुरू हुई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को दिखाकर ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी। अगर प्रवेश पत्र में उम्मीदवार के विवरण जैसे फोटो, हस्‍ताक्षर या अन्‍य किसी तरह की कमियां मिलती है तो वे आवश्यक सुधार के लिए सीटीईटी इकाई से संपर्क कर सकते हैं। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया 

चरण 1. सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं।

चरण 2. "सीटीईटी दिसंबर 2021 प्रवेश पत्र" लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 4. लॉग इन करने के लिए अपने विवरण दर्ज करें। 

चरण 5. यहां आपको सीटीईटी दिसंबर 2021 प्रवेश पत्र दिखेगा आप इस पर क्लिक करके डाउनलोड करें। 

चरण 6. भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें। 

दो पालियों में होगी परीक्षा 

सीटीईटी परीक्षा 2021 दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। शिफ्ट- I की परीक्षा सुबह 7:30 बजे और शिफ्ट- II के लिए दोपहर 12:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। आवेदकों को परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले रिपोर्ट करना चाहिए। नियमों का पालन करने वाले परीक्षार्थियों को एग्‍जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा से संबंधित नियम 

उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष / हॉल में प्रवेश के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड दिखाना होगा। जिसके पास वैध प्रवेश पत्र नहीं है, उन्‍हें केंद्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा में बैठने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।