लाइव टीवी

डीयू एडमिशन 2020: डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन , यहां जाने क्या है तरीका

Updated Jun 20, 2020 | 13:54 IST

Delhi University Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया की शुरुआत 20 जून 2020 से हो चुकी है। यहां पर हम आपको आवश्यक जानकारी देंगे।

Loading ...
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू
मुख्य बातें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन
  • 20 जून 2020 से 4 जुलाई तक छात्र करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
  • सीबीएसई रिजल्ट के बाद कुछ और औपचारिकता करनी होगा पूरी, इस बार भी निकाले जाएंगे पांच कटऑफ लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय( delhi university admissions 2020) में दाखिला लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 जून 2020 से शुरू हो चुकी है। दाखिले से संबंधित जानकारी du.ac.in पर ले सकते हैं। दाखिले से संबंधित दूसरा पोर्टल सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद खुलेगा। जो छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा और यह प्रक्रिया 4 जुलाई 2020 तक चलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए इस संबंध में 20 जून को नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। 

इस साल छात्रों को अपने मार्क्स को अपलोड करने के लिए दोबारा मौका मिलेगा। कोविड 19 को देखते हुए एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। पिछले वर्ष प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 30 मई से शुरू होकर 22 जून तक चली थी। यहां पर हम आसान शब्दों में  बताएंगे कि किस तरह से आप अप्लाइ कर सकते हैं। 
डीयू एडमिशन 2020, कैसे करें अप्लाई

  1. छात्रों को सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा।
  2. होमपेज के एडमिशन सेक्शन पर जाएं।
  3. उस कैटेगरी का चुनाव करें जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हों। 
  4. कैटेगरी में जाकर खुद का नामांकर कराएं
  5. सभी जरूरी जानकारियों को दें, जब सीबीएसई 12वीं के नतीजे आ जाएं तो आप दोबारा एक बार फार्म में शेष जानकारी भर सकते हैं। 
  6. आवेदन भी जमा करने के बाद आप को एक फ्यूचर रेफरेंस मिलेगा जिसे आप सेव कर लें। 

एडमिशन की यह प्रक्रिया 63 कॉलेजों के यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए कराई जा रही है। पिछले साल की तरह इस साल भी 5 कटऑफ लिस्ट जारी किए जाएंगे। पांचवी और अंतिम कटऑफ लिस्ट जारी किए जाने के बाद स्पेशल कटऑफ लिस्ट जनरल कैटेगरी के लिए जारी किया जाएगा। आरक्षित सीटों को भरने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। 

डीयू एडमिशन 2020- दस्तावेजों की सूची

  1. 10वीं कक्षा की मार्कशीट और उम्र प्रमाणित करने  के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट
  2. 12वीं कक्षा का मार्कशीट या इसके समकक्ष परीक्षा का नतीजा, इसके साथ ही पासिंग सर्टिफिकेट जिसमें नंबर का जिक्र होगा। 
  3. ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  4. जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यू सर्टिफिकेट यदि आप उसके लिए योग्य हों
  5. यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन की कॉपी के साथ जमा किए गए शूल्क की रसीद
  6. इस बार प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अगर कोई छात्र सोशल वर्क और फिलोसोफी लेना चाहता है तो उसके अंकों में कटौती नहीं होगी। इसके साथ ही स्टैंडर्ड मैथ्स और अप्लायड मैथ्स को बी काम और इकोनॉमिक आनर्स के लिए कंसीडर किया जाएगा। 


ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जूलाई के अंत या अगस्त के पहले हफ्ते तक कटऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके लिए यूजीसी की तरफ से पहले ही गाइडलाइंस जारी की गई है। इस साल स्पोर्ट्स के लिए विश्नविद्यालय कोई ट्रायल नहीं लेगा। ईसीए में एडमिशन नहीं होगा हालांकि एनसीसी और एनएसएस धारकों पर यह नहीं लागूं होगा।