लाइव टीवी

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ी, अब 31 जुलाई तक कर सकेंगे रजिस्‍ट्रेशन

Updated Jul 19, 2020 | 11:35 IST

DU online registration last date: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख 18 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई करने का फैसला लिया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण अब 31 जुलाई तक होंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
DU में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तारीख 31 जुलाई तक बढ़ी
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में पंजीकरण की अवधि बढ़ा दी गई है
  • छात्र अब 31 जुलाई तक दाखिले के लिए पंजीकरण करा सकेंगे
  • पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन है

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को घोषणा की कि स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए हैं। पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी लेकिन इसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया था। अब यह तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि शनिवार को रात 9 बजे तक 4,44,198 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, जबकि 1,66,933 उम्मीदवारों ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है।