लाइव टीवी

Goa board HSSC, SSC result 2022: गोवा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट, ऐसे चेक कर सकते हैं स्‍कोरकार्ड

Updated May 16, 2022 | 16:55 IST

Goa board HSSC SSC result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने एसएससी यानि 10वीं और एचएसएससी यानि 12वीं कक्षा के टर्म 1 परिणाम जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी रिजल्‍ट केवल स्‍कूल प्रबंधन डाउनलोड कर सकते हैं।

Loading ...
Goa board HSSC SSC result 2022
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए दोनों कक्षाओं के नतीजे
  • स्‍कूल प्रबंधन से संपर्क करके हासिल कर सकेंगे मार्कशीट
  • दिसंबर से जनवरी तक आयोजित हुई थीं परीक्षाएं

Goa board HSSC SSC result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने एसएससी यानि 10वीं और एचएसएससी यानि 12वीं कक्षा के टर्म 1 परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है। इसे बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.info पर जारी किया है। हालांकि परिणाम केवल स्‍कूल एवं शै‍क्षणिक संस्‍थान अपने लॉगिन से देख व डाउनलोड कर सकते हैं। स्‍कोरकार्ड चेक करने एवं मार्कशीट हासिल करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने स्‍कूल प्रबंधन से संपर्क करना होगा। 

GBSHSE SSC और HSSC परिणाम 16 मई 2022 को सुबह के समय घोषित किए गए। स्‍कूल प्रंबधन इसे अपने लॉगिन पेज के माध्यम डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान उन्‍हें जरूरी क्रेडेंशियल भरने होंगे। शैक्षणिक संस्‍थान उन सभी छात्रों के लिए मार्कशीट एवं स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जो परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं। स्‍कूलों की ओर से इसे चेक करने के बाद परीक्षार्थियों को उपलब्‍ध कराया जाएगा। 

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्‍ट

  • गोवा बोर्ड एसएससी और एचएसएससी परिणाम देखने के लिए स्‍कूल प्रबंधन को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.info पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर लिंक इंस्टीट्यूशंस टैब पर क्लिक करें और फिर इंस्टीट्यूशन लॉग इन पर क्लिक करें।
  • अपनी साख दर्ज करें। ऐसा करते ही गोवा बोर्ड 10वीं व 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • सभी विवरणों की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

here is the direct link to check result

जानिए कितने परीक्षार्थी हुए थे शामिल 
बताया जाता है कि इस साल गोवा बोर्ड परीक्षा में लगभग 25000 छात्र कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और लगभग 15000 छात्र गोवा एचएसएससी टर्म 1 परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा आयोजित होने के बाद, गोवा बोर्ड ने अब 10वीं और 12 वीं के टर्म 1 परिणाम 2022 घोषित किए हैं। 

इस तारीख को आयोजित हुई थी परीक्षा 
गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं की टर्म 1 परीक्षा 1 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा 12 दिसंबर से 11 जनवरी तक आयोजित की गई थी। एसएससी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी, जबकि व्यावहारिक परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुए थे।