लाइव टीवी

Haryana SSC Exam Reschedule: हरियाणा चयन आयोग ने स्थगित की पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव की परीक्षा, जानिए नई डेट और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Updated Dec 07, 2021 | 23:45 IST

Haryana SSC Exams 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव की परीक्षा स्थगित कर दी है। जानिए नई डेट और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Loading ...
HSSC exam 2021
मुख्य बातें
  • हरियाणा चयन आयोग ने पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव की परीक्षा स्थगित कर दी है।
  • हरियाणा एसससी ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कैंडिडेट्स को इसकी सूचना दी है। 
  • परीक्षा सात, आठ और नौ जनवरी को आयोजित होगी।

HSSC Exams 2021 Reschedule: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (हरियाणा एसएससी) ने पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव पदों की भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हरियाणा एसससी ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कैंडिडेट्स को इसकी सूचना दी है। 

हरियाणा चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये परीक्षा सात, आठ और नौ जनवरी को हरियाणा के अलग-अलग जिला मुख्यालय और हरियाणा के कई उप मंडलों में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10.30 से लेकर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट शाम तीन बजे से रात साढ़े चार बजे तक चलेगी। सुबह की शिफ्ट के कैंडिडेट्स 8.30 तक रिपोर्ट करें। वहीं, शाम की शिफ्ट वाले एक बजे तक रिपोर्ट करें। 

सीबीएसई परीक्षा के साथ थे एग्जाम
हरियाणा चयन आयोग द्वारा आयोजित ये परीक्षाएं पहले 26 और 28 दिसंबर तक आयोजित की जानी थीं। सीबीएसई की परीक्षाओं की डेट के साथ टकराव के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया। हरियाणा एसएससी द्वारा इन भर्तियों के एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2022 को रिलीज होंगे। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hssc.gov.in/ पर जारी होंगे। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं। 
  • एचएसएससी पटवारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपना आवेदन संख्या / पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एचएसएससी पटवारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें। 

हरियाणा चयन आयोग कुल 2385 पदों पर रिक्तियों की भर्ती कर रहा है। इसमें 1100 रिक्तियां कैनाल पटवारी के लिए, 697 कैनाल सचिव के लिए और 588 पटवारी के लिए हैं।