- संघ लोक सेवा आयोग एनडीए पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर सकता है।
- एनडीए 2 2021 एग्जाम 14 नवंबर 2021 को आयोजित किया गया था।
- लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू देना होगा।
UPSC NDA Paper 2 Result: संघ लोक सेवा आयोग नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) पेपर 2 का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर सकता है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
एनडीए 2 2021 एग्जाम 14 नवंबर 2021 को आयोजित किया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम क्वालिफाई किया है उन्हें सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू देना होगा, जो रिजल्ट होने के पांच दिन बाद आयोजित होगा। एसएसबी में इंटलिजेंस रेटिंग टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन डिस्क्रिप्शन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा। एसएसबी के बाद यूपीएससी फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
इन स्टेप्स से करें चेक (NDA Paper 2 Result)
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद एग्जामिनेशन टैब के अंदर 'एक्टिव एग्जामिनेशन' पर क्लिक करें।
- एनडीए 2 2021 एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- एनडीए 2 का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।
एनडीए पेपर 2 क्वालिफाई कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू में अपने ऑरिजनल मेट्रिक या उसके समकक्ष एग्जाम सर्टिफिकेट लाने होंगे। एसएसबी के इंटरव्यू जनवरी 2022 से लेकर अप्रैल 2022 तक चलेंगे।