लाइव टीवी

HBSE 9th, 11th Date Sheet 2022: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं की डेटशीट की जारी, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

Updated Mar 05, 2022 | 14:01 IST

HBSE 9th, 11th Exam Date Sheet 2022: हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के बाद अब हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 9 और 11वीं की परीक्षा का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

Loading ...
HBSE 9th, 11th Exam Date Sheet 2022
मुख्य बातें
  • मार्च से अप्रैल तक चलेंगे पेपर
  • bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं टाइम टेबल
  • सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक होंगे पेपर

HBSE 9th, 11th Exam Date Sheet 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि हरियाणा बोर्ड HBSE ने कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा 2022 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इसे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्‍ध कराया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह टाइम टेबल कक्षा 9वीं और 11वीं के थ्योरी पेपर के लिए है। परीक्षा का आयोजन सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। 

मार्च में शुरू होंगे पेपर 
कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपनी संबंधित कक्षाओं के लिए समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 9वीं की परीक्षा 17 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक आयोजित होने वाली है, जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षा 17 मार्च से 09 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की जाएगी। 

डेटशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। 
  • मेन पेज पर, ‘News’ सेक्‍शन में जाएं। 
  • अब ‘9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2022’ के लिए ‘डेट शीट (थ्योरी)’ पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा। 
  • सभी तिथियों की जांच करें, और पीडीएफ प्रारूप में मौजूद डेट शीट को डाउनलोड करें। 

Direct link to check date sheet 2022 

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी होंगी शुरू 
इससे पहले हरियाणा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी। परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होंगी जो 29 अप्रैल, 2022 चलेगी। हरियाणा बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए छह लाख अड़सठ हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।