लाइव टीवी

IBPS CRP RRB IX Result 2020: आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी IX ऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर स्केल I के परिणाम जारी

Updated Sep 01, 2021 | 10:28 IST

IBPS CRP RRB IX Result 2020: आईबीपीएस ने सीआरपी आरआरबी IX ऑफिसर असिस्टेंट व ऑफिसर स्केल I के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Loading ...
IBPS CRP RRB IX Result: आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी रिजल्ट जारी (i-stock)
मुख्य बातें
  • आईबीपीएस ने सीआरपी आरआरबी IX ऑफिसर असिस्टेंट व ऑफिसर स्केल I के परिणाम जारी किए
  • यह परिणाम 30 सितंबर तक देखे जा सकते हैं।
  • परिणाम देखने के लिए ibps.in या नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

IBPS CRP RRB IX Result 2020: आईबीपीएस ने सीआरपी आरआरबी IX ऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर स्केल I के परिणाम जारी कर दिए हैं।  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से या नीचे दिए गए लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक, आईबीपीएस आरआरबी पीओ, क्लर्क रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। अंकों के आधार पर आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क या अधिकारी स्केल I और कार्यालय सहायक 2020 के लिए अनंतिम आवंटन (provisional allotment) रिजर्व लिस्ट जारी की गई है। जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी IX या 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब इसे ibps.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

प्रोविजनल अलॉटमेट-रिजर्व लिस्ट 30 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन देखी जा सकती है। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

How to Check IBPS CRP RRB IX Result 2020

आईबीपीएस आरआरबी पीओ, क्लर्क परिणाम 2020: प्रोविजनल अलॉटमेट रिजर्व लिस्ट की जांच करने के लिए-

  1. आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, CRP RRB-IXs – Office Assistant & Officer Scale – I Provisional Allotment – Reserve List नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब एक नई विंडो खुलेगी
  4. अब आप CRP RRBs – IX Office Assistant – Provisional Allotment – Reserve List या CRP RRBs – IX Officer Scale I – Provisional Allotment – Reserve List पर क्लिक करें।
  5. फिर नई विंडो खुलेगी
  6. अब परिणाम देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें।

CRP RRB-IXs – Office Assistant result link

CRP RRBs – IX Officer Scale Iresult link

बता दें, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2021 स्कोरकार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा 25 सितंबर के लिए निर्धारित है।