लाइव टीवी

ICAI CA Result 2021 Declared: जारी हुआ आईसीएआई सीए रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Updated Feb 10, 2022 | 14:05 IST

ICAI CA Final and Foundation Results 2021: सीए फाइनल के लिए CA Final, CA Foundation December 2021 रिजल्ट icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जारी कर दिए गए हैं। यहां डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक किए जा सकते हैं...

Loading ...
जारी हुआ आईसीएआई सीए रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
मुख्य बातें
  • आईसीएआई सीए रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है।
  • ​यह परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।
  • 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी परीक्षा

ICAI CA Result 2021 Released: Institute of Chartered Accountants, ICAI CA Final Result 2021 and CA Foundation Result 2021 जारी कर दिए गए हैं। CA फाइनल रिजल्ट 2021 और CA फाउंडेशन रिजल्ट 2021 देखने के लिए आप नीचे मौजूद डायरेक्ट लिंक व आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, icaiexam.icai.org and caresults.icai.org पर जा सकते हैं। यह परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।

CA Final Old and New Course और CA Foundation 2021 December Examinations परिणाम के साथ-साथ उम्मीदवारों की मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है।

उम्मीदवार ICAI CA Final, CA Foundation Result 2021 के लिए सीधे लिंक के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। यह रहा डायरेक्ट लिंक ICAI CA Result 2021

स्टेप वाइज ऐसे चेक करें CA Result 2021

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.ica.org, icai.nic.in या caresults.icai.org पर जाएं (परिणाम अब तीनों वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं)
  • अब नई विंडो पर, उस परिणाम का चयन करें जिसे आप देखना चाहते हैं जैसे - सीए फाइनल रिजल्ट 2021, सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2021
  • एक नई विंडो खुलेगी, अपना पंजीकरण नंबर और विवरण दर्ज करें और अपना परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। छात्रों के पास समूह 1 या समूह 2 या दोनों में एक साथ बैठने का विकल्प है। दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले ध्यान दें, यदि वे एक समूह को उत्तीर्ण करते हैं लेकिन दूसरे में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो उन्हें उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों को ग्रुप 2 (सीए फाइनल के लिए) से पहले ग्रुप 1 को पास करना होगा।

यह रही परीक्षा तिथि

5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी परीक्षा। यह परीक्षा देशभर के 192 जिलों में 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी।

under the new scheme Foundation course exam 13 से 19 दिसंबर तक और under the new scheme Final course exam 5 दिसंबर से 19 दिसंबर तक और under the old course exam 5 दिसंबर से 19 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया था।