लाइव टीवी

SSC MTS Cutoff 2021: एमटीएस टियर 1 रिजल्ट, फाइनल आंसर की, अनुमानित कटऑफ व अन्य जानकारी

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Feb 10, 2022 | 13:30 IST

SSC MTS Cutoff 2021: एसएससी रिजल्ट कैलेंडर नोटिस के अनुसार, ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए एसएससी एमटीएस रिजल्ट डेट पीडीएफ 28 फरवरी को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार यहां फाइनल आंसर की देखने का तरीका व अनुमानित कटऑफ की जानकारी देख सकेंगे...

Loading ...
एमटीएस टियर 1 रिजल्ट, फाइनल आंसर की, अनुमानित कटऑफ
मुख्य बातें
  • एसएससी एमटीएस टियर 1 के लिए अनुमानित कटऑफ की जांच करें
  • एसएससी एमटीएस रिजल्ट डेट पहले हो चुकी है जारी, 28 को आएगा रिजल्ट
  • राज्यवार अलग अलग होगी कटऑफ

SSC MTS Cutoff 2021: Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff, SSC MTS 2021-22 Tier 1 Cutoff जल्द ही जारी किया जाने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अभी 4 फरवरी, 2022 को बड़ी घोषणा की थी, जिसमें उसने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) टियर1 परीक्षा तिथि की भी घोषणा की थी। ssc notification के अनुसार, ssc mts tier 1 result 28 फरवरी, 2022 से देखा जा सकेगा। उम्मीदवर यहां से अनुमानित कटऑफ की जांच कर सकते हैं।

ssc official website ssc.nic.in पर रिजल्ट व कटऑफ के लिए लिंक 28 फरवरी को ए​क्टिव हो जाएगा। बता दें, एसएससी एमटीएस रिजल्ट देखने के लिए आपको इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंंक दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आंसर की और इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन करने का मौका 2021 में ही बंद हो चुका है, अब रिजल्ट के साथ या रिजल्ट डेट से दो दिन पहले फाइनल आंसर की जारी की जा सकती है, जिसे आप निम्नलिखित तरीके से देख पाएंगे 

How to check ssc mts tier 1 final answer key

  • उम्मीदवार ssc official website ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर दाएं व ऊपर की ओर Answer Key नाम का टैब पर है, यहां क्लिक करें और संबंधित पीडीएफ देखें।
  • आंसर की देखने के लिए डायरेक्ट लिंक ssc.nic.in/Portal/AnswerKey

Ssc mts tier 1 result 2021 cut off

आप जानते हैं कि एसएससी राज्य के अनुसार कट-ऑफ स्कोर जारी करता है, इसके अलावा टियर-1 और टियर-2 परीक्षा दोनों के लिए कट-ऑफ भी अलग अलग होगा, उम्मीदवार यह भी ध्यान दें, कि कट-ऑफ परीक्षार्थियों की संख्या, पेपर की कठिनाई पर भी निर्भर करता है, ऐसे में अनुमानित कट-ऑफ के लिए पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक देखें-

एक्सपर्ट की मानें तो पिछले वर्ष के मुकाबले कटऑफ में ज्यादा अंतर होने की संभावना बहुत कम है।

पिछली बार हुई एसएससी एमटीएस की परीक्षा में कटऑफ स्कोर नीचे दिए गए हैं, हम यहां केवल कुछ राज्यों (ssc mts tier 1 cut off 2020 state wise) के सामान्य वर्ग के कट-ऑफ दे रहे हैं ताकि उम्मीदवार अंदाजा लगा सकें-

Ssc mts last year cutoff

  • दिल्ली के लिए 75.5
  • राजस्थान के लिए 84.4
  • बिहार के लिए 82.3
  • यूपी के लिए 75.8

SSC MTS Tier-1 Expected Cut Off 2021

इस वर्ष के लिए अनुमानित कटऑफ

  • दिल्ली के लिए 78-82
  • राजस्थान के लिए 85-87
  • बिहार के लिए 84-86
  • यूपी के लिए 88 के आसपास