लाइव टीवी

JAC 12th Arts, Commerce Toppers List: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में मानसी साहा ने किया टॉप, कॉमर्स में निक्की कुमारी प्रदेश में प्रथम

Updated Jun 30, 2022 | 18:11 IST

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं आर्ट्स में कुल 94495 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए। 81988 सेकेंड डिविजन से और 3190 थर्ड डिविजन से पास हुए।

Loading ...
JAC 12th Arts, Commerce Toppers List
मुख्य बातें
  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स में डीवीसी प्लस टू हाईस्कूल, चंद्रपुरा की निक्की कुमार- 478 अंक ने पहला स्थान पाया है।
  • आर्ट्स की बात करें तो किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की मानसी साहा ने 474 अंकों के साथ पहला स्थान पाया है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेएसी 12वीं का परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com, jac.nic.in और jharresults.nic.in पर देखा जा सकता है। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया। 

नतीजों की बात करें तो झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं आर्ट्स में कुल 94495 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए। 81988 सेकेंड डिविजन से और 3190 थर्ड डिविजन से पास हुए। वहीं झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स में कुल 18252 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए। 3683 सेकेंड डिविजन से और 66 थर्ड डिविजन से पास हुए। कुछ 23722 छात्र कॉमर्स की परीक्षा में बैठे थे जिनमें 22001 यानी 92.75 फीसदी पास हुए हैं। 

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स के टॉपर्स

टॉपर्स की बात करें तो झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स में डीवीसी प्लस टू हाईस्कूल, चंद्रपुरा की निक्की कुमार- 478 अंक ने पहला स्थान पाया है। जबकि वीके मजदूर इंटर कॉलेज, चास की श्रेया पांडेय ने 477 अंक के साथ दूसरा, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची की जुसरत जहां और संजना प्रमाणिक और आरएलएसऴाई कॉलेज झुमरी तिलैया की प्रगति सुसांग ने तीसरा स्थान पाया है।

Read More- झारखंड 12वीं कॉमर्स व आर्ट्स रिजल्ट jacresults.com से करें चेक

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर्स

इसी तरह आर्ट्स की बात करें तो किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की मानसी साहा ने 474 अंकों के साथ पहला स्थान पाया है। जबकि सेंट जेवियर कॉलेज के रोहित कश्यप ने 467 अंकों के साथ दूसरा, प्लस टू हाई स्कूल बरकागांव की आंचल कुमारी ने 465 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

Read More- जारी हो गए झारखंड बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स के परिणाम, आर्ट्स के 97.43% छात्र हुए पास

कॉमर्स में जामताड़ा और आर्ट्स में खूंटी अव्वल

कॉमर्स में अन्य जिलों के मुकाबले जामताड़ा में पास होने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा सबसे ज्यादा 98.18 फीसद रहा। आर्ट्स में खूंटी (99.27 फीसदी) और लोहरदगा में (99.21 फीसदी) का रिजल्ट बेहतर रहा है। कॉमर्स में गोड्डा जिले का रिजल्ट सबसे नीचे 75.93 प्रतिशत रहा जबकि आर्ट्स में पाकुड़ का रिजल्ट कम है।