लाइव टीवी

MBOSE SSLC Results 2020: आ गया मेघालय 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, megresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

Updated Jul 20, 2020 | 11:39 IST

मेघालय MBOSE SSLC Results 2020 आज आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट कैसे देखें वो यहां जानें:

Loading ...
मेघालय बोर्ड 10वीं के नतीजे आज

नई दिल्ली: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, MBOSE ने आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर MBOSE SSLC रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है। जो छात्र इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट megresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 50.21% रहा है। परीक्षा में चेतना बोस ने टॉप किया है। चेतना के 600 में से 568 अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सैंवा मोदकहै, जिसके 600 में से 565 अंक हैं। तीसरे नंबर पर आइनामदाफिशा पी ब्यरसत है। इसके 600 में से 561 अंक हैं। 

मेघालय MBOSE SSLC रिजल्ट 2020 के जारी होने के बाद ऑरिजनल मार्कशीट और प्रमाणपत्र संबंधित स्कूलों के माध्यम से छात्रों में वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष कुल आवेदन करने वाले छात्र 51,337 थे, जिनमें से 50,081 उपस्थित हुए थे। 25,195 ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

MBOSE SSLC Results 2020: ऐसे देखें मेघालय बोर्ड के 10वीं के परिणाम

  • छात्र मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जा सकते हैं
  • होमपेज पर RESULTS पर जाकर क्लिक करें
  • वहां SSLC Results 2020 पर क्लिक करें
  • यहां रोल नंबर डालें, इसके अलावा जो भी जानकारी मांगी गई है, वो दें
  • इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं

इस साल मेघालय में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 51000 से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 28000 से अधिक लड़कियां और 22000 से ज्यादा लड़के परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।