लाइव टीवी

MPBSE MP Board Class 10 Toppers: अभिनव शर्मा सहित इन 15 छात्रों ने किया टॉप, जानिए पूरी लिस्ट

Updated Jul 04, 2020 | 12:40 IST

मध्य प्रदेश बोर्ड ने अपनी दसवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 15 छात्रों ने टॉप किया है। भिंड के अभिनव शर्मा, गुना के लक्ष्यद्वीप धाकड़ सहित कई नाम इस सूची मे शामिल हैं।

Loading ...
MPBSE Class 10 Toppers 2020 Abhinav Sharma, Lakshyadeep Dhakad, and Priyansh Raghuvanshi

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 62.84%  छात्र उत्तीर्ण यानि पास हुए हैं जो पिछली बार की तुलना में लगभग डेढ़ फीसदी अधिक है। इस बार 15 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। यानि 15 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। इसके अलावाभिंड के अभिनव शर्मा ने किया टॉप किया। 300 में से 300 नंबर रहे हैं। वहीं 23 छात्र ऐसे हैं जिनके 300 में से 299 नंबर आए हैं।

15 छात्रों के 100 फीसदी नंबर

 गुना के लक्ष्यद्वीप धाकड़ ने गुना ने भी 300 में से 300 नंबर हासिल किए हैं वहीं पवन भार्गव ने भी 300 में से 300 नंबर हासिल की किए हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छोटे शहरों और सामान्य परिवारों से आने वाले छात्रों ने बाजी मारी है।

ये भी पढ़ें: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020: मोबाइल और SMS से ऐसे करें रिजल्ट चैक

टॉपर्स की पूरी लिस्ट जानने के लिए यहां करें क्लिक

20 से अधिक छात्रों ने 99 फीसदी नंबर किए हासिल

 वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो सिवनी की संध्या ठाकुर सहित 20 से अधिक छात्र आए हैं जिनके 300 और 400 में से क्रमश: 299, 399 अंक आए हैं। इस बार रिजल्ट में भिंड, गुना और ग्वालियर जैसे इलाकों का भी ठीक ठाक दबदबा रहा है। पिछली बार की तुलना में इस बार रिजल्ट लगभग डेढ़ फीसदी अधिक रहा है और एक बार फिर कुल प्रतिशत में छात्राओं ने बाजी मारी है। टॉपर्स की लिस्ट में की बात करें तो साढ़े 11 लाख छात्रों में से केवल 360 छात्रों ने इसमें जगह बनाई है।

छात्राओं ने मारी बाजी

65.87 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं जबकि छात्रों की बात करें तो 60.09 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार सरकार ने कई तरह के प्रयोग किए थे। पांचवी और आठवी के बोर्ड को खत्म कर दिया गया था और एप के जरिए भी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा था।