- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द घोषित होने वाली है।
- 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक किए जा सकते थे आवेदन
- चार हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
Rajasthan Police Constable Exam Date 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही आधिकारिक जानकारी आने वाली है, जिसमें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी। सोर्स के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन इसी माह हो सकता है, यदि परीक्षा फरवरी, 2022 में संपन्न होती है तो इसके लिए करीब 20 दिन पहले से उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन मिल जाना चाहिए। हालांकि यह एक अनुमानित समय है, यदि नोटिफिकेशन इस हफ्ते भी जारी किया जाता है तो मानकर चलिए कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा माह के अंत तक में आयोजित की जाएगी।
चार हजार से ज्यादा पदों पर मौका
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 4438 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 10 नवंबर, 2021 को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र मंगाए गए थे, उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते थे।
कब आएगा एडमिट कार्ड
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि जब तक घोषित नहीं की जाएगी तब तक एडमिड कार्ड को लेकर जानकारी नहीं आएगी। जैसे ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी, इधर आपको एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए अस्थाई या स्थाई तिथि की जानकारी दे दी जाएगी।
यहां मिलेगा मौका
राजस्थान विभाग के विभिन्न जिला/ यूनिट /बटालियन में कांस्टेबल सामान्य / कांस्टेबल चालक/ कांस्टेबल बैंड व पुलिस दूर संचार के 4438 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के जरिये महिलाओं की भी नियुक्तियां की जाएंगी।
मान लीजिए आप इस बार फॉर्म नहीं भर पाए, लेकिन अगली बार भरना चाहते हैं तो ऐसे में कौन इस तरह के पदों के लिए आवेदन कर सकता है, यहां देखिए
- जिला पुलिस के लिए सीनियर सेकेंडरी या 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
- आरएसी/ एमबीएस बटैलियन बैंड के लिए महज 10वीं पास होना जरूरी है
- पुलिस दूरसंचार के लिए भौतिक विज्ञान और गणित / कंप्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
अन्य जानकारी के लिए आप sso.rajasthan.gov.in या police.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। ध्यान रहे, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।