लाइव टीवी

REET 2022 Registration: आरबीएसई ने रीट परीक्षा के आवेदन की तारीख की जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Updated Apr 16, 2022 | 13:43 IST

REET 2022 Registration date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (REET 2022) के आवेदन की तारीख जारी कर दी है। आवेदक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अप्‍लाई कर सकते हैं।

Loading ...
REET 2022 Registration date
मुख्य बातें
  • आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख 13 मई 2022 है
  • रीट एक योग्‍यता परीक्षा है, जिसके जरिए सरकारी स्‍कूलों में टीचिंग के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं
  • दो पालियों में आयोजित की जाएगी रीट 2022 परीक्षा

REET 2022 Registration date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है। इसके तहत उम्‍मीदवार 18 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। इसकी आखिरी तारीख 18 मई है। आवेदन के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख 13 मई 2022 है। 
 
इस एग्जाम के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती होगी। रीट लेवल 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कक्षा 12वीं में कम से कम 50% अंक होने जरूरी है। वहीं उम्‍मीदवारों के पास BSTC/ BTC/ D.EL.ED/JBT का 2 साल का टीचिंग डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि लेवल 2 की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ स्नातक की B.ED/B.EL.ED डिग्री होनी चाहिए। 

दो पालियों में होगी परीक्षा 
रीट परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। 

जानिए कितना देना होगा परीक्षा शुल्‍क 
REET 2021 की लेवल-2 परीक्षा में धांधली के आरोप के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। ऐसे में जिन उम्‍मीदवारों ने 2022 का लेवल-2 के लिए आवेदन किया है उनको परीक्षा शुल्‍क में छूट दी गई है। बोर्ड की ओर से निर्धारित मानकों के तहत सिंगल पेपर देने वाले उम्मीदवार को 550 रुपए देने होंगे। जबकि दोनों पेपर देने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।