लाइव टीवी

UP Police SI, ASI PET Admit Card: UPPBP ने पुलिस एसआई व एएसआई पीईटी परीक्षा के जारी किए एडमिट कार्ड, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

Updated Apr 16, 2022 | 15:34 IST |

UP Police SI, ASI PET Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस एसआई / एएसआई की शारीरिक दक्षता परीक्षा PET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्‍मीदवार प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Loading ...
UP Police SI, ASI PET Admit Card
मुख्य बातें
  • दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के लिए 4 हजार से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हुए चयनित
  • इस भर्ती अभियान के जरिए 1329 पदों को भरा जाएगा
  • परीक्षा के पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जून, 2021 से शुरू हुई थी

UP Police SI, ASI PET Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, UPPBP ने यूपी पुलिस एसआई / एएसआई की शारीरिक दक्षता परीक्षा PET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में चयनित उम्‍मीदवार आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगिन के लिए उम्‍मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4,543 उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) / सब इंस्पेक्टर गोपनीय (सतर्कता), सहायक उप निरीक्षक (क्लर्क) / सहायक उप निरीक्षक (लिपिकीय सतर्कता), सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों को पीएसटी में शामिल होने के लिए अपने प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर जाना होगा। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • पुलिस एसआई व एएसआई पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस एसआई / एएसआई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण भरना होगा।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Here is the direct link to download PET admit card

जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती 
यूपी पुलिस एसआई / एएसआई की शारीरिक दक्षता परीक्षा के पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जून, 2021 से शुरू हुई थी, जो 22 जुलाई, 2021 को समाप्त हुई थी। जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें पीईटी के लिए उपस्थित होना होगा। इस भर्ती अभियान के जरिए 1329 पदों को भरा जाएगा।