- reet level 2 exam का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
- बता दें लेवल 1 के परीक्षा परिणाम वहीं रहेंगे, इसमें बदलाव नहीं हुआ है।
- रीट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे संशोधित रिजल्ट
REET Revised Result 2021: Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer (RBSE) ने लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test) का संशोधित परिणाम 06 दिसंबर 2021 को reetbser21.com पर जारी कर दिया है।
rtet official portal के अनुसार, आरईईटी लेवल 1 रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन यह पाया गया है कि, आरईईटी स्तर 2 परीक्षा में, अंग्रेजी भाषा के 'J' सीरीज प्रश्न संख्या 74 का सही उत्तर ए और सी के स्थान पर बी और सी है। इस प्रश्न के उत्तर में सुधार के बाद (K, L, M), संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, लेवल 1 बी.एड और बीएसटीसी/डी.एल.एड के लिए योग्य उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
REET Revised Result 2021 ऐसे चेक करें?
- REET official website reetbser21.com पर जाएं।
- 'REET Result 2021 for Level 1 and 2' पर क्लिक करें
- क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आरईईटी परिणाम स्कोर कार्ड डाउनलोड करें
- एक कॉपी डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें।
बता दें, लेवल 1 के परीक्षा परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप reetbser21.com पर जाएं।